चोरों ने पहले मंदिर में किया पूजा-पाठ फिर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर मौजूद लक्ष्मीनारायण मंदिर से चोर दान पेटी चुरा ले गए.



राजपुर इलाके में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोरों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि उन्होंने मंदिर को भी नहीं छोड़ा. गुरुवार की रात थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर मौजूद लक्ष्मीनारायण मंदिर से चोर दान पेटी चोरी कर ले गए. सुबह जब पुजारियों की नींद खुली और वो जब मंदिर में घुसे तो उन्होंने देखा कि, मंदिर में रखी दान पेटी गायब थी.यह देखकर पुजारियों के होश उड़ गए, जिसके बाद उन्होंने फौरन आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद लोगों ने मौके पर पहुंचकर मंदिर का मुआयना किया. आसपास देखने पर पता लगा कि चोर बांस के सहारे मंदिर में घुसे और वहां रखी दानपेटी उठाकर ले गए. मंदिर से कुछ ही दूरी पर लोगों को दनपेटी मिली, लेकिन उसमें सिर्फ सिक्के थे, दानपेयटी में रखी बाकी रकम लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए थे.

मंदिर के पुजारी ने बताया की चोरों ने पहले मंदिर में मौजूद सरस्वती माता की तस्वीर के सामने पूजा पाठ किया और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने मंदिर में हुई चोरी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, जब मंदिर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों के घर कैसे सुरक्षित रहेंगे.उन्होने बताया कि आसपास मौजूद नशेडियों का ये काम हो सकता है. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले भी मंदिर में चोरी हुई थी, जिसके आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पुजारियों के बयान दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********