छलकते छत्तीसगढ़ में नशे में लिप्त अपराधियों में पुलिस का शिकंजा कसते जा रहा है ,अब प्रदेश के इन दो बड़े शहरों से ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार



नशे में लिप्त अपराधियों में पुलिस का शिकंजा कसते जा रहा है इस कड़ी में अवैध रूप से नशीली एमडीएमए का व्यापार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 30 सितंबर को एमडीएमए के साथ आरोपी श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में हुए खुलासे के बाद अब तक ९ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है,इन आरोपियों ने पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर व्यवसाय से जुड़े दो और लोग हेमु नगर, बिलासपुर निवासी गौरव शुक्ला एवं न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर निवासी आशीष जोशी को गिरफ्तार किया है..पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी ड्रग्स पैडलर्स के रूप में राज्य के अलग-अलग जिलों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे. रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई को ड्रग्स कारोबार के पूरे चेन को पकड़ने की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है ,इन आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक इस काले कारोबार से जुड़े आरोपी लगातार नाम बदलकर काम करते थे. इस रैकेट से पुलिस को कई और नाम मिले हैं. जिनकी पतासाजी की जा रही है. केस में एमडीएमए जैसा मादक सामान बरामद किया गया है



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



यहाँ उल्लेखनीय की पुलिस टीम द्वारा लगातार 10 दिनों तक काम करते हुये इस काले कारोबार से जुड़े आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई इस दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई थी कि ड्रग्स के कारोबार से जुड़े हुये आरोपियों द्वारा इस कारोबार को करने हेतु अपने लिये एक विशेष नाम का उपयोग किया जाता है और वे आपस में एक-दूसरे को उस विशेष नाम से ही जानते है, जिस पर टीम द्वारा इस व्यवसाय से जुड़े आरोपी अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड, मो. मिन्हाज मेमन उर्फ हनी, एलिन सोरेन, रोहित आहूजा, राकेश अरोरा उर्फ सोनू, लक्ष्मण गाईन एवं अब्दुल अजीज उर्फ सद्दाम को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.

पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. इससे पता चलता है कि इस ड्रग्स गैंग का संबंध मुंबई, गोवा जैसे बड़े शहरों के बड़े ड्रग्स माफिया से जुड़ रहा है. पुलिस अब इस कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है कि कैसे महानगरों के माफिया से रायपुर और बिलासपुर के युवाओं का संपर्क हुआ और वे इस काले कारोबार का हिस्सा बन गए.

********Advertisement********