विश्वव्यापी सामाजिक संगठन रोटरी इन्टरनेशनल के रायपुर चैप्टर के रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर में ऋषि गुप्ता अध्यक्ष निर्वाचित हुए
रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर द्वारा शुक्रवार 9 अक्टूबर, 2020 को ज़ूम एप्प में आयोजित ऑनलाइन मीटिंग में ऋषि गुप्ता को वर्ष 2020-21 के लिए क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया | बैठक में सभी ने अपने अपने विचार रखे तथा सर्व सम्मति से क्लब के भूतपूर्व अध्यक्षो एवं बोर्ड के सभी डायरेक्टरो ने ऋषि गुप्ता के नाम पर अध्यक्ष पद के लिए एकमत होकर सहमति जताई | कार्यक्रम का संचालन के. पाणिग्रही एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव अमित अग्रवाल ने किया | ज्ञात हो कि डॉ एस के शर्मा के असामयिक निधन के कारण क्लब अध्यक्ष पद का स्थान रिक्त हो गया था |
इस अवसर पर अमित अग्रवाल, के. पाणिग्रही, किशोर जादवानी, हरजीत सिंह हुरा, रंजन नाथानी, मुनीश सग्गर, सुशील बड़वानी, अनिल श्रीवास्तव, राजेंद्र सुराना, राज दुबे, हेमंत अग्रवाल, विवेक रंजन गुप्ता, सतीश अग्रवाल, संकल्प वरवंडकर, रविकांत यादव, बसंत अग्रवाल, शिरीष शर्मा, राहुल जाधव, विनय अग्रवाल, अजय तिवारी, रितेश जिंदल, मिथलेश भुमारकर एवं क्लब के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे |
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर