जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में जांजगीर जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी का भय दिखाकर 2 लाख की घूस मांगने वाले 2 आरक्षक और 3 सहयोगी गिरफ्तार



जानकारी के मुताबिक, आरोपी आरक्षक शिवरीनारायण थाना में पदस्थ है। पांचों को बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छिर्रा में वसूली करते पकड़ा है। प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी तारेश साहू ने बताया कि शिवरीनारायण थाने में पदस्थ 2 पुलिस आरक्षक और तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरक्षक ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहे थे। आरोपियों ने ओडिशा से आने वाले ग्रामीणों को पहले रोक लिया। जबकि वो अपने काम से यहां आ रहे थे। आरोपियों ने धमकी दिया कि गांजा बेचने जा रहे हो। और धमकी देते हुए कहा कि घर से 2 लाख रुपए लाकर दो, नहीं तो गिरफ्तार कर लेंगे। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ 384 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह पूरा मामला बिलाईगढ़ थाना में आज रविवार को शिकायतकर्ता राजकुमार टांडी निवासी हड्डासरा पुलिस चौकी बलौदा जिला महासमुंद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की इसके मोबाईल पर भांजा नरेश कुम्भर के मोबाईल से फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति स्वयं को पुलिस वाला बताया और बोला की नरेश कुंभर व महेश्वर महानंदा को गांजा के साथ पकड़े है दो लाख रूपये देंगे तभी छोडेगें नही तो जेल भेज देंगे कहकर धमकी दिया गया वही प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



कड़ी पूछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा उपयोग किये जा रहे मोबाईल को ट्रेस कर आरोपीगणो को ग्राम छिर्रा से पकड़ा गया। उसके पास से प्रार्थी के भांजे नरेश कुम्भर तथा महेश्वर महानंदा को बरामद किया गया तथा आरोपियो की निशानदेही पर प्रार्थी के भांजे मोटर सायकल को शिवरीनारायण पेट्रोल पंप के पास बरामद की गई।

आरोपीगण 1 सुजीत रात्रे पिता बोदो रात्रे 38 वर्ष शिवरीनारायण निवासी, 2 राहुल श्रीवास उर्फ मांटु पिता गोपाल श्रीवास 19 वर्ष भाटापारा निवासी ,3 विधि से एक नाबालिक बालक, थाना शिवरीनारायण के दो आरक्षक 4 जनक कश्यप पिता गवाही लाल कश्यप 32 साल सेमरिया निवासी, 5 पति राम यादव पिता शनीराम यादव 33 वर्ष मिस्दा निवासी थाना शिवरीनारायण है।

********Advertisement********