विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए शामिल हो रहे जिलों के लिए नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त किये गए



कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार इस वर्ष प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के समय जगदलपुर में सम्मिलित होने वाले देवी-देवता, आंगादेव तथा छत्र लेकर आने वाले पुजारियों, श्रद्धालुओं को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बस्तर दशहरा में कम से कम संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है, ताकि पूजा विधान एवं रीति-रिवाज का निर्वहन सांकेतिक रूप से हो सके। शहर जगदलपुर अंतर्गत कोरोना संक्रमण काफी बढ़ा हुआ है। दशहरा उत्सव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना आवश्यक हो गया है। जिला बस्तर तथा बस्तर संभाग के अन्य 6 जिले व धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के 5 ग्रामों से आने वाले पूजा विधान एवं रीति रिवाज से संबंधित व्यक्तियों के लिए जगदलपुर शहर के बाहरी भागों में शासकीय भवनों को चिंहाकित किया जाकर जिलेवार पृथक-पृथक रूकवाने की व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया है।

इस हेतु जिलेवार के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसमें आयुक्त नगर पालिक निगम जगदलपुर श्री प्रेम कुमार पटेल (7000165162) को दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, नारायणपुर जिले का प्रभार सौपा गया है। प्रभारी उप संचालक कृषि विभाग श्री विकास साहू (7987343044) को कांकेर, धमतरी जिला का, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री मोहन राव सोनी (9407718494) को सुकमा-बीजापुर जिला और उपसंचालक योजना एवं सांख्यिकी श्री दीपक सहारे (7000536963) को बस्तर जिले का दायित्व दिया गया। संबंधित नोडल अधिकारी जिले के नोडल अधिकारियों से सतत् संपर्क बनाते हुए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



नोडल अधिकारियों के मध्य आवश्यक समन्वय बनाने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा (7869430214-6261397940) को स्टेयिंग पांइट समन्वयक अधिकारी बस्तर दशहरा उत्सव नियुक्त किया गया है। जगदलपुर शहर के चारो दिशाओं में आवास-विश्राम हेतु शासकीय भवनों यथा विद्यालयों, सामुदायिक भवनों, छात्रावास आदि को चिंहाकित कर अनुविभागीय दंडाधिकारी जगदलपुर द्वारा संबंधित नोडल अधिकारियों को समयावधि में पृथक से सूचित किया जाएगा। संबंधित नोडल अधिकारी संबंधित जिले से आवश्यक समन्वय करते हुए दशहरा उत्सव में सम्मिलित होकर पूजा विधान व रीति रिवाजों संबंधी दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जगदलपुर आने वाले श्रद्धालुओं को चिन्हाकन कर उसकी सूची जिला समन्वयक श्री आशीष कर्मा, डिप्टी कलेक्टर को सौपेंगे।

स्टेयिंग पांइटस की सूचना प्राप्त होते ही जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले के सभी खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जा सके।

********Advertisement********