अमित जोगी और उनकी पत्नी का नामांकन रद्द;जाति प्रमाण पत्र रद्द किए जाने के बाद चुनाव अधिकारी ने नामांकन भी रद्द किया,राज्य स्तरीय जांच कमेटी ने अमित जोगी को कंवर जाति का नहीं माना



छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित उपचुनाव में एक नया मोड आया है ,जो शायद छत्तीसगढ़ के राजनितिक इतिहास में पहली बार हुआ है जब जोगी परिवार मरवाही चुनाव के लिए अयोग्य घोषित हुआ है .पुराना जाति का विवाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। शनिवार को जाति प्रमाण पत्र खारिज होने के चलते चुनाव अधिकारी ने दोनों के नामांकन रद्द कर दिए। राज्य स्तरीय उच्च जांच कमेटी ने अमित का जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया था।

अमित की जाति को को लेकर एक घंटे बहस के बाद चुनाव अधिकारी ने उनका नामांकन खारिज कर दिया। इसके बाद ऋचा जोगी के नामांकन को लेकर भी विवाद होता रहा। आखिरकार चुनाव अधिकारी ने ऋचा के नामांकन को भी कानूनी तौर पर सही नहीं माना और उसे भी खारिज करने के आदेश जारी कर दिए।अमित ने इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय मांगा, लेकिन चुनाव अधिकारी नहीं माने। 31 अक्टूबर 2013 को अमित जोगी को कंवर जाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया था।

जिला चुनाव ऑफिस में शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई। हाईपावर कमेटी ने चुनाव ऑफिस को अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द किए जाने का लेटर भेजा और उन्हें कंवर जाति का नहीं माना। यह आदेश एक दिन पहले 16 अक्टूबर को ही जारी किया गया। कमेटी इससे पहले अमित जोगी के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का जाति प्रमाण पत्र भी रद्द कर चुकी है।



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर




जांच समिति ने ये तर्क दिया है
जांच कमेटी ने कहा कि 20 से 23 सितंबर को डाक के जरिए अमित जोगी को नोटिस भेजा गया था। यह भी तर्क दिया कि अजीत जोगी को कंवर नहीं माना था। अभी बेटे की जाति पिता की जाति से तय होती है। ऐसे में अमित जोगी को कंवर नहीं माना जा सकता है। अजीत जोगी के भी जाति प्रमाणपत्र को समिति ने निरस्त कर दिया था। मामला कोर्ट में लंबित था, उसी समय अजीत जोगी का निधन हो गया।
अमित जोगी ने ट्वीट करके कसा तंज

********Advertisement********