फेसबुक में फेका गया चारा .लड़की बन कर की दोस्ती ,करोड़पति कपडा कारोबारी का लड़का झांसे में आया ,फिर किडनैप फिरौती ,पुलिस निकली एक कदम आगे
घटना बुधवार की देर रात सिविल लाईन थाना क्षेत्र की है।कल रात रायपुर में करोडपति कारोबारी के लड़के का किडनैप किया गया ,छत्तीसगढ़ पुलिस की मुस्तैदी ने 3 घंटे में ही खेल ख़तम कर दिया .फेसबुक पर कपड़ा कारोबारी के बेटे ने जिसे खूबसूरत हसीना समझा, दरअसल वो तो हसीना के भेस में एक खौफनाक किडनैपर निकला है। शातिर किडनैपर ने पहले फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनायी फिर करोड़पति कारोबारी को अपने जाल में फसाया…उसके बाद डेटिंग के नाम पर बुलाकर उसका अपहरण कर लिया फिर 40 लाख की फिरौती भी मांग डाली.लेकिन रायपुर पुलिस इनसे एक कदम आगे निकली .एकदम फ़िल्मी पुलिस की तरह 3 घंटे के अन्दर अपहरणकरतो से लड़के को सकुशल चंगुल से छुड़ा लिया
कुछ ऐसा रहा पुलिस का एक्शन प्लान
दरअसल सिविल लाईन निवासी कपड़ा कारोबारी के बेटे सोहेल खान (24) का बुधवार की देर रात अपहरण कर लिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी अजय यादव ने शहर एडिशनल एसपी लखन पटले और क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और सायबर क्राइम प्रभारी रमाकांत साहू को जांच के आदेश दिये गये। पुलिस जांच के दौरान परिजनों को अपहरणकर्ताओं का काॅल आया। काॅल में अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 30 लाख फिरौती मांगी, जिस पर अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख पर सौदा पक्की किया । इस दौरान अपहरणकर्ता कारोबारी के बेटे को रायपुर से राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, आरंग और फिर गरियाबंद ले कर गए। पुलिस लगातार आरोपियों का काॅल डिटेल ट्रेस कर रही थी, तभी पुलिस को आरापियों का लोकेशन गरियाबंद घटारानी के कोडेल चौक का मिला। पुलिस ने पूरी सूझबूझ के साथ घेराबंदी कर चार किडनैपरों में तीन को मौके से गिरफ्तार किया गया। वहीं एक आरोपी पुलिस कार्रवाई के दौरान भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गये आरोपियों में अमीन अली मौदहापारा, पीयूष रामचुरा मौदहापारा और फ्रांसिस मांझी खमतराई को गिरफ्तार किया है।
इस तरह से लड़के को फंसाया
पुलिस पूछताछ में पकड़े गये एक आरोपी ने बताया कि, उसी ने ही इस घटना को अंजाम देने के लिए लड़की के नाम पर एक फर्जी आईड़ी बनाई थी। फेसबुक के माध्यम से ही करोड़पति कारोबारी केे बेटे सोहेल से उसकी दोस्ती हुई थी। काफी दिनों तक चैट होने के बाद 21 अक्टूबर की रात करीब एक बजे उसे सिविल लाईन इलाके में मिलने के लिए बुलाया गया था। कारोबारी पुत्र जब मिलने के लिये मौके पर पहुंचा तो आरोपी किडनैपर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसका किडनेप कर लिया। साथ ही चिल्लाने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
कार में घुमाते रहे
आरोपी अपहरणकर्ता अपनी कार में कारोबारी के बेटे को छह घंटों तक साथ में घुमाते रहे। अपहरणकर्ता ने पकड़े जाने के डर से कारोबारी के बेटे का ही मोबाइल से परिजनों को फिरौती की रकम के लिये काॅल करते थे। पुलिस ने भी बड़ी सूझबूझ के साथ पूरी रात अपहरणकर्ताओं से फोन पर परिजन बनकर बात करते रहे। इस दौरान जैसे ही लोकेशन टे्र्स हुआ, उस दौरान अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा गया। अपहरणकर्ताओं ने इस अपहरण के लिये जिस चाकू का उपयोग किया था, पुलिस ने उस चाकू को भी अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस की इस सूझबूझ के कारण राजधानी में हुई बडी अपहरण की घटना को कुछ ही घंटो में सुलझा लिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर