इन्टरनेट में खोज रहे थे अपने लिए दुल्हन ,साइबर ठगों के झांसे में ६२ साल के बुजुर्ग लुटे गए ,बिलासपुर क्षेत्र की है घटना
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 62 साल के बुजुर्ग साइबर ठगों ने 53 हजार की ठगी कर लिया। इस बुजुर्ग ने इंटरनेट मैट्रिमोनियल साइट पर अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहा था। इस बुजुर्ग को जल्द ही दुल्हन देने शातिर ठगों ने 53 हजार रुपए ठग लिए। लंबे समय बीतने के बाद भी दुल्हन नहीं मिली तो उन्होंने फोन किया, जिस नंबर से ठगे गए थे वह बंद मिले। इसके बाद बुजुर्ग ने बिलासपुर के सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, सरकंडा के रहने वाले 62 साल के बुजुर्ग बीते पांच साल से सोशल मीडिया पर सर्चिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक रिटायर्ड महिला की प्रोफाइल देखी। संपर्क करने के लिए उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और द इंडिया मैट्रिमोनियल नाम की साइट पर अपना बायोडाटा अपलोड कर दिया। इसके बाद उनके पास साइट से कॉल आया रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई। अलग-अलग तरीके से बुजुर्ग से किश्तों में मांगी गई।
रजिस्ट्रेशन के नाम पर बुजुर्ग ने तीन हजार रुपए ऑनलाइन दिया। कुछ समय बीतने के बाद बुजुर्ग के पास फिर से कॉल आया। इस बार उन्हें जल्दी दुल्हन तलाश करने का झांसा दिया गया और रुपए मांगे गए। इसी तरह कई बार में अलग-अलग तरीके से ठगों ने 50 हजार रुपए और ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी उनकी शादी तय नहीं हो सकी। जब बुजुर्ग ने आए हुए नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर