गरियाबंद के पांडुका वन परिक्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक हाथी ने मोटरसाईकिल चालाक को कुचल कर मार डाला।
गरियाबंद के पांडुका वन परिक्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक हाथी ने मोटरसाईकिल चालाक को कुचल कर मार डाला। बताया जा रहा है, बाइक सवार अपने एक अन्य साथी के साथ जा रहा था। इसी दौरान हाथी को अचानक सामने निकल आया जिसे देख बाइक सवार घबराकर गिर गया। और हाथी ने उसे कुचल दिया। सूचना के बाद फारेस्ट और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, साकरा गांव निवासी खोवालाल अपने एक मित्र के साथ शुक्रवार देर शाम मोटरसाईकिल पर जा रहे थे। इसी दौरान साकरा और पचपेड़ी के बीच नहर के पास अचानक सामने से हाथी आ गया। हाथी को देखकर खोवालाल घबरा गए और बाइक समेत गिर पड़े। इस दौरान खोवा लाल का साथी वहां से भागने में सफल हो गया।
इससे पहले कि खोवालाल कुछ समझ पाता हाथी ने उसे कूचल दिया। फारेस्ट विभाग के अनुसार कि हाथी ने दो दिन पहले ही महासमुंद से गरियाबंद जिले में प्रवेश किया है। यह अकेला हाथी है और काफी गुस्सैल है। हाथी को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। लोगों को भी दूर रहने की सलाह दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर