वन विभाग के वेतन भोगी कर्मचारियों ने 09 मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन, 8 माह से नहीं मिला है वेतन’ डीएफओ नहीं सुनते किसी की, त्रस्त कर्मियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन



वन विभाग के वेतन भोगी कर्मचारियों ने लगभग 9 माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।नगर के वन मंडल कार्यालय के सामने वन परिक्षेत्र खैरागढ़, सालेवारा, छुईखदान, गंडई से लगभग 200 की संख्या में वेतन भोगी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन पर बैठे। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हृदय लाल पटेल व सचिव विकास पटेल एवं संभाग प्रचार प्रसार मंत्री गुनी ने बताया कि हम लोगों ने 09 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि विगत 9 माह से वेतन नहीं दिया गया है, ऊपर से खैरागढ़ डीएफओ दुबे के द्वारा वेतनभोगी कर्मचारियों से बात भी नहीं कर रहे है। वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।



********Advertisement********



संघ के पदाधिकारियों ने बताया की वेतन भोगियों को कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाना है पर उन्हें कलेक्टर दर से कम वेतन दिया जाता है। इसी संदर्भ में खैरागढ़ एसडीएम निष्ठा तिवारी को ज्ञापन सौंप कर वन कर्मियों ने एसडीएम को अपनी परेशानियों से भी अवगत कराया। एसडीएम ने वन कर्मियों की परेशानियों को सुनी। कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ह्रदय लाल पटेल ने संघ की परेशानियों की विस्तृत रूप से जानकारी दी।



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर