जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि
मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हजारों कांग्रेसी कोरोना की वैक्सीन लगाकर आए हैं कि केवल जोगी परिवार के घूमने से ही कोरोना फैलेगा'. जोगी परिवार और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मरवाही जाने पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगा है. इस संबंध में जोगी परिवार को पत्र जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है. अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'बस इतना पूछना चाहता हूं कि क्या मरवाही में प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हज़ारों कांग्रेसी कोरोना की वैक्सीन लगाकर आए हैं कि केवल जोगी परिवार और कार्यकर्ताओं के घूमने से ही कोरोना फैलेगा? साफ़-साफ़ दिख रहा है कि यहां क़ानून का राज नहीं बल्कि एक व्यक्ति विशेष का राज चल रहा है'.
@INCChhattisgarh मरवाही में खुद से कुश्ती लड़ रही है लेकिन उसके बाद भी न्याय माँगने निकली मेरी माँ और कार्यकर्ताओं को मिल रहे जनसमर्थन से इतना घबरा गई है कि कोरोना की आड़ में उनको जनता के बीच में जाने से रोक रही है।मैं @CEOChhattisgarh से pic.twitter.com/61KolgsILP
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 26, 2020
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर