दशहरा उत्सव में युवतियों के फोटो खींचने से मना करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, देवरी में हुई घटना, मृतक दुर्गोत्सव समिति का सदस्य, चार लोग पुलिस की हिरासत में
दशहरा उत्सव के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Young man stabbed) कर दी गई। मृतक ने युवतियों से छेड़छाड़ करते हुए उनके वीडियो बनाने से आरोपियों को रोका था। इससे नाराज होकर आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इससे एक की मौत हो गई। एक अन्य युवक भी घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने चार आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.ग्रामीणों के मुताबिक धरसींवा के ग्राम देवरी में सोमवार को दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया था। शाम करीब 7 बजे बड़ी संख्या में लोग दशहरा देखने पहुंचे थे। इनमें सिलतरा के आधा दर्जन युवक भी शामिल थे। कुछ युवक गांव की युवतियों पर फब्तियां कस रहे थे। साथ ही उनका वीडियो भी बनाने लगे। यह देखकर दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानुप्रताप वर्मा ने उन्हें रोकते हुए वीडियो नहीं बनाने के लिए कहा।
साथ ही युवतियों पर फब्तियां कसने पर भी आपत्ति की। इससे युवक नाराज हो गए और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी युवकों ने भानु पर चाकू से कई वार किए। इससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य युवक भी घायल हो गया। घटना से कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने चार आरोपी युवकों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर