बिलासपुर पुलिस पहुंची गोवा,आईपीएल सटोरिया गिरोह का गोवा लिंक, पुलिस की रेड में एक करोड़ की पर्ची सहित 5 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में गोवा से संचालित हो रहे आईपीएल सट्टा पर बिलासपुर पुलिस की टीम ने छापा मारकर 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक करोड़ की सट्टा पर्ची बरामद हुई है। गोवा से पुलिस ने दयालबंद बिलासपुर निवासी राजेश गांधी व अमन गांधी और कटनी निवासी महेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया। उनके पास से 50 लाख की सट्टा पर्ची बरामद हुई। पुलिस को जानकारी मिली की शहर के कुछ लोग राज्य के बाहर जाकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे हैं, जानकारी पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने अधिकारीयों को मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाने के निर्देश दिए.एसपी के आदेश पर उपनिरीक्षक मनोज नाइक के नेतृत्व में एक सयुंक्त टीम गठित की गई. फिर जानकारी जुटाते हुए पुलिस टीम गोवा पहुंची. वहां पहुंचकर टीम ने घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
गोवा में रेड मारने के दौरान ही बिलासपुर पुलिस की टीम को जानकारी मिली कि गोवा में सट्टा खिलाने वाले कुछ लोग वहां से भागकर दुर्ग में छुपे हैँ. सूचना के आधार पर पुलिस ने दुर्ग के देवांगन लाज में छिपे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में दयालबंद के राजेश गाँधी, दयालबंद के ही अमन गाँधी, कटनी के महेन्द्र पटेल, सरकंडा के राजा बजाज और सरकंडा के ही महेश कमलानी का नाम शामिल है.पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से 54 हजार रुपए, 50-50 लाख रुपए की सट्टा पर्ची, 7 मोबाइल और एलईडी टीवी जब्त की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर