छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी थाने में बाथरूम में हत्या के आरोपी ने लगा ली फांसी,परिजनों और मोहल्लेवासियों ने किया थाना घेराव, थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी थाने में 302 के मामले में गिरफ्तार हुए 20 वर्षीय आरोपी ने गुरुवार शाम को थाने के बाथरूम के भीतर फांसी लगा ली. पुलिस उसे आनन फानन में अस्पताल ले गई लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अश्वनी मानिकपुरी पिता संतोष मानिकपुरी था, मृतक के विरुद्ध पंडरी थाने में 323, 294, 506 और 302 का मामला दर्ज था. मृतक को दोपहर 3 बजे पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया, जहाँ 1 घंटे के अंदर उसने फांसी लगा ली. पंडरी पुलिस गुरुवार को ही आरोपी को थाने लेकर आई थी, थोड़ी देर बाद आरोपी बाथरूम गया और बाथरूम के अंदर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
वहीं, रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने घटना के बाद मृतक आरोपी के देख रेख में लगाये गए पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. अटैच कर्मियों में उप निरीक्षक खेलन साहू, प्रधान आरक्षक देवघर जंघेल, आरक्षक नंदकिशोर गुप्ता और मंजीत केरकेट्टा का नाम शामिल है.
लेकिन मृतक के परिजनों ने पंडरी थाने के थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि हत्या के आरोपी अश्वनी मानिकपुरी के साथ मारपीट करने के बाद फांसी पर लटका दिया, जिसको खुदकुशी बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए हैं।
खबर लिखे जाने तक परिजन समेत सैकड़ों लोग पंडरी थाना के सामने धरना दे दिए हैं। वहीं थाना घेराव की सूचना मिलने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि आरोपी अश्वनी मानिकपुरी को रविवार को हुई चाकूबाजी में अमित गाईन की हत्या के आरोप में 2 नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अश्वनी को आज ही हिरासत में लिया गया था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में एसएसपी अजय कुमार यादव ने मजिस्ट्रेड जांच का आदेश दे दिया है। वहीं थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक खेलन साहू समेत 3 आरक्षक देवधर जंघेल, नंदकिशोर गुप्ता, मंजीत केरकेटा को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर