'चाय बिस्किट और समोसा, कांग्रेस तेरा क्या भरोसा' के नारों के साथ सरगुजा पत्रकार संघ के बैनर तले आज से पत्रकार क्रमिक भूख हडताल पर बैठ गए हैं.



सरगुजा पत्रकार संघ के बैनर तले आज से पत्रकार क्रमिक भूख हडताल पर बैठ गए हैं. गौरतलब है कि क्षेत्र के एक पत्रकार पर जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई थी. पत्रकारों का आरोप है कि झूठे वीडियो के आधार पर क्षेत्र के पत्रकार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली, जिसके विरोध मे पत्रकार अब आर पार की लडाई लडने के मूड मे आ गए हैं.

अंबिकापुर के कोतवाली थाने में महापौर अजय तिर्की ने एक आपत्तिजक वीडियो पोस्ट करने के मामले में पत्रकार मनीष सोनी पर एफआईआर दर्ज कराई थी. वीडियो में कांग्रेसी नेताओ के लिए आपत्तिजक शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है. वहीं पत्रकारों का कहना है कि जिस वीडियो को मनीष ने अपने सोशल मीडिया साईट्स मे अपलोड किया था, उसमे और कांग्रेसी नेताओ द्वारा एफआईआर के लिए दिए गए वीडियो मे काफी अंतर है, जिसे स्थानीय पुलिस ने नज़रअंदाज़ किया और बिना जांच के शिकायत दर्ज कर ली.



********Advertisement********



पत्रकारों ने चेतावनी दी थी कि अगर तीन दिन के भीतर झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुआ तो पत्रकार संघ अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हडताल पर चला जाएगा. लिहाजा बुधवार 28 अक्टूबर से इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया के पत्रकार क्रमिक भूख हडताल पर बैठ गए है.

हड़ताल में पत्रकारों ने ' चाय बिस्किट और समोसा, कांग्रेस तेरा क्या भरोसा ' जैसे नारे लगाए, साथ ही जिला कांग्रेस और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. हड़ताल मे पत्रकारों की 3 मांगे हैँ, जिसमे पहली मांग मनीष सोनी के खिलाफ कोतवाली थाना मे दर्ज मामले को वापस लेना, दूसरी मांग झूठी एफआईआर दर्ज करने वालाों पर मुकदमा दर्ज हो औऱ तीसरी मांग है पत्रकार सुरक्षा कानून की है. इसके अलावा ये भी तय किया गया है कि जब तक सभी मांग नहीं मान ली जाती है, तब तक क्षेत्र के इलक्ट्रोनिक और वेब मीडिया के पत्रकार जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यक्रमो का बहिष्कार करेंगे.



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर