शहर के पर्यावरण को बचाने और स्वच्छ हवा की बेहतरी के लिए शहर के तीन युवाओं की अनूठी पहल ,इन्होने शहर की पान दुकानों में लगाए २०० से अधिक सिगरेट बटबीन



पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ हवा के लिए शहर के तीन युवाओ ने आपसी सहयोग से अनूठी पहल का आगाज किया है। अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत इन रायपुर के युवाओ ने पर्यावरण प्रदूषित होने की एक वजह को तलाश किया है। अमूमन लोग सिगरेट पीते है और उसका एक हिस्सा सड़क पर या कचरे पेटी में फेक कर चले जाते है। उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होता की उनके द्वारा फेका गया यह सिगरेट का टुकड़ा पर्यावरण को कितना नुकसान पंहुचा रहा है।इस जटिल समस्या से निपटने के लिए सुनील कुमार ठाकुर जो की एस एस इंटरप्राइजेज के संस्थापक है,देवचंद जो रॉयल क्लब कोटा रायपुर के अध्यक्ष है और हर्ष जो पावर ऑडिटर है, साथ मिलकर प्रेरक पहल की है।रायपुर को स्वच्छ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सिगरेट की दुकानों पर विशेष बटबीन पहुचाये जा रहे है ताकि लोग इन्हे सामान्य कचरा न समझ कर सिगरेट के टुकड़ो को बटबीन में डाले एवं डलवाए। रायपुर को स्वच्छ बनाने के लिए यह कोशिश रायपुर की सिगरेट पीने वाली जनता करेगी की हमारा रायपुर इस बार स्वच्छ रायपुर की ओर एक और कदम बढ़ाएगा।

क्या होता है सिगरेट की बट से होने वाला प्रदुषण
इस सिगरेट के टुकड़े को नष्ट होने में १५ से २५ वर्ष तक का समय लगता है .हर वर्ष लगभग ४५०० अरब सिगरेट के टुकड़ो को नदियों में बहाया जाता है।जो की पानी के साथ मिलकर कैंसर टीबी एवं अन्य बीमारियों के कीटाणु के रूप में घर घर पहुंच रहा है।सिगरेट के यह टुकड़े पर्यावरण के लिए बहुत ही नुकसान देह है।गलियों और सड़कों में घुमने वाले कई गरीब बच्चे इन बट्स का इस्तेमाल विभिन्न तरीको से करते है जिससे वो भयकर बीमारियों को आमंत्रण भी देते है,टीबी कैंसर जैसे बीमारियों का कारण भी बनते है.



********Advertisement********




क्या है बट बीन
सुनील कुमार ठाकुर ने बताया की हमने एक विशेष प्रकार का बटबीन तैयार किया है, जो की सिगरेट के टुकड़ो को डालने के लिए रायपुर शहर की हर पान की दुकान, चाय की दुकान एवं हर वो जगह जहा सिगरेट को बेचा जाता है वहां लगा रहे है। अब तक फाउंडेशन के द्वारा रायपुर शहर में २०० से ज्यादा दुकानों पर बटबीन लगाए गए है। जिसमे सभी दुकानदारों सहयोग मिल रहा है।

हालांकि कंपनी नशे के खिलाफ लोगो को जागरूक कर रही है वही बटबीन लगते वक़्त दूकानदार एक फॉर्म के माध्यम से स्वछता की शपथ कंपनी के सदस्य द्वारा दिलवाई जाती है एवं दुकनदारों से वादा करते है की यदि वे अपनी दुकान को स्वच्छ रखने में सहयोग देंगे तो हम उनकी दुकान को "मेरी दुकान सबसे स्वच्छ दुकान" के माध्यम से सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रमोट भी करेंगे। इस प्रोजेक्ट में कुछ दुकानदारों के जागरूक ना होने की वजह से सिगरेट के बट को बटबीन में न डालकर इधर उधर फेक रहे है और बटबीन में सामान्य कचरा फेका जा रहा है।इन युवाओ ने शहरवासियों से अपील की है क़ि वे स्वस्थ्य और स्वच्छता क़ि जंग में हमारा सहयोग दे। जो साथी दुकानदार बेहतर स्वास्थय के लिए स्वच्छता क़ि जंग में साथ देंगे उन्हें लकी ड्रा के माध्यम से उपहारों से पुरुष्कृत भी किया जाएगा। इन युवाओ की पहल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए अनुकरणीय है ,अगर रायपुर शहर में किसी पान दूकान के प्रतिष्ठान में बट्सबीन की आवश्यकता है तो संस्था के इस नम्बर 7000975559 पर कॉल करके बट्सबीन के उपयोगिता और लाभ की जानकारी ले सकते है



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर