बड़े ब्रांड की पैकिंग में नकली सामान, छापा मारकर डेढ़ लाख की चायपत्ती, डिटर्जेंट और शैम्पू जब्त, 3 व्यापारी गिरफ्तार
बड़े ब्रांड की पैकिंग में नकली सामान खपाकर उपभोक्ताओं को ठगने का खेल राजधानी में जोरों पर है। ऐसी एक शिकायत पर गुरुवार को सिविल लाइन पुलिस और दिल्ली की टीम ने छापा मारकर तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके गोदाम से डेढ़ लाख मूल्य का नकली सामान जब्त किया है। इस सामान में नकली बुकबाड रेड लेबल चायपत्ती, डव शैम्पू और सर्फ एक्सल डिटर्जेंट पाउडर शामिल है। तीनों आरोपियों को कॉपीराइट एक्ट में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनकी जमानत हो गई।
अभी तक भाटापारा, नैला (जांजगीर-चांपा) को ही नकली सामानों का गढ़ माना जाता था, लेकिन राजधानी के भीतर नकली सामान की मैन्युफेक्चरिंग यूनिट पकड़े जाने से राजधानी के एफएमसीजी मार्केट में खलबली मची है। पुलिस के मुताबिक, आईपी क्राइम प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशन मैनेजर अनिल मल्होत्रा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की कि पुराना राजेंद्र नगर निवासी प्रताप बैनर्जी नकली चायपत्ती बनाकर मार्केट में बेच रहा था।
पुलिस ने प्रताप बैनर्जी के घर छापा मारा तो बुकबांड रेड लेबल टी नाम वाले खाली डिब्बे और अलग से रखी चायपत्ती मिली। रेड लेबल टी प्रिंट वाले खाली डिब्बों में अलग रखी चायपत्ती भरी जा रही थी। चायपत्ती की क्वालिटी भी असली बुकबांड रेड लेबल टी से काफी अलग थी। पुलिस ने मौके से 250 ग्राम के कुल 167 पैकेट चायपत्ती जब्त की है।
गोदाम में मिला शैंपू-वाशिंग पाउडर
पुलिस कैलाश और प्रकाश से कई घंटों तक पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों ने चायपत्ती के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर के उत्पाद डव शैंपू और सर्फ एक्सल भी नकली बनाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके गुढ़ियारी स्थित गोदाम पर दबिश दी। आरोपियों ने गुढियारी में केंद्रीय सहकारी बैंक के पास महेश शर्मा के मकान के एक हिस्से को गोदाम बनाया था। यहीं पर नकली सामान रखते थे। पुलिस ने छापा मारकर मौके से 64 पेटी नकली डव शैंपू बरामद किया और नकली सर्फ एक्सल की 5 बोरी जब्त की। एक बोरी में 120 पीस पाउडर थे
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर