कांकेर पुलिस को शुक्रवार को पांच लाख रूपए की महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है



कांकेर पुलिस को शुक्रवार को पांच लाख रूपए की महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।पुलिस के अनुसार महिला नक्सली दशरी उर्फ समीता पति तीजू कोरसा अपने परिवार से मिलने आई थी जो वर्तमान में माओवादी संगठन के किसकोड़ो एरिया कमेटी सदस्या के रूप में सक्रिय रहकर कार्य कर रही है को मुखबिर की सुचना पर गिर्रफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि महिला नक्सली वर्ष 2007 से सक्रिय रूप से नक्सली संगठन में रहकर पानीडोविर एलओएस , मिलिट्री कम्पनी नम्बर 05 , कुएमारी एलओएस में कार्य की है एवं वर्तमान में किसकोड़ो एरिया कमेटी सदस्य के पद पर कुऐमारी क्षेत्र में कार्य कर रही है।गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ पूर्व से कोयलीबेड़ा थाने में एक स्थाई वारंट के अलावा कोरर एवं कोतवाली थाने में पुलिस पार्टी पर हमला , आगजनी जैसे गंभीर मामले में तलाश थी । इसके अलावा जिला कोण्डागांव एवं नारायणपुर जिले में किए अपराधों की जानकारी ली जा रही है । गिरफ्तार माओवादी पर छ.ग.शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत उक्त महिला माओवादी पर 05 लाख रूपये का ईनाम घोषित है ।



********Advertisement********



महिला नक्सली सदस्या दारी उर्फ समीता द्वारा जिला कांकेर में गंभीर अपराध में शामिल रही है जिनमे वर्ष 2008 में मारपीट, वर्ष 2015 में आगजनी और पुलिस पार्टी पर हमला , वर्ष 2016 में थाना कोरर क्षेत्रांतर्गत बरबसपुर लौह आयस्क खदान ( काईन डोंगरी माईन्स ) की मशीनों एवं वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल थी । 05. वर्ष 2020 में थाना कांकेर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जीवलामारी मटेंगा के बीच जंगल पहाडी में पूर्व से घात लगाकर पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग करने की घटना में शामिल थी



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर