आईपीएल टी-20 क्रिकेट में सट्टे में 2 लाख से ज्यादा रुपए हारने से डिप्रेशन में था युवक, फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिले में सट्टा बाजार बेखौफ रूप से फल-फूल रहा है। इसकी चपेट में युवा वर्ग ज्यादा आ रहा है। लाखों रुपए हारने के बाद वे क्राइम करने व खुद की जान देने से भी नहीं कतरा रहे हैं। इसी कड़ी में एक युवक ने सट्टे में 2 लाख से अधिक रकम हारने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी।बताया जा रहा है कि वह आईपीएल में लगातार रुपए लगाकर हार रहा था। युवक द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
सूरजपुर के बडक़ापारा निवासी 20 वर्षीय सुभाष राजवाड़े का शव शनिवार की सुबह घर के कमरे में फांसी पर झूलता मिला। बताया जा रहा है कि सुभाष आईपीएल के मैचों (IPL match) में सट्टा लगाकर लगातार हार रहा था, संभवत: इस कारण वह लाखों रुपये का कर्जदार हो गया था। इस तनाव में उसने शुक्रवार रात आत्महत्या कर ली।
शनिवार सुबह मृतक का भाई उसे उठाने गया था तो देखा कि सुभाष का शव फांसी पर लटका है, तब उसने तत्काल परिजनों को इसकी जानकारी दी। इससे देखते ही देखते आसपास के लोग पहुंच गए।सुचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को उतरवाकर मर्ग पंचानामा तैयार कर पीएम के लिये भेज दिया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि युवक की मृत्यु पर मर्ग कायम कायम कर जांच की जा रही है । जाच उपरांत जो तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी। सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही की जाती रही है। इस मामले में भी सट्टा की बात सामने आई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर