कोरोना कहर जारी .आज पुरे प्रदेश में मिले १५१४ नए कोरोना मरीज ,१० की हुयी मृत्यु,५७८ डिस्चार्ज ,राजधानी में बढ़ रही संख्या
पुरे प्रदेश में मिले १५१४ नए कोरोना मरीज मिले है, आज रायपुर जिले से सबसे अधिक 453 मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह दुर्ग से 226, राजनांदगांव से 149, बिलासपुर व रायगढ़ से 103-103, जांजगीर-चांपा से 68, कोरिया से 52, बलौदाबाजार से 39, दंतेवाड़ा से 37, बालोद व बीजापुर से 34-34, कोरबा व सरगुजा से 26-26, धमतरी से 25, बेमेतरा व मुंगेली से 20-20, गरियाबंद व बस्तर से 18-18, बलरामपुर व नारायणपुर से 10-10, महासमुंद से 9, कबीरधाम से 7, सूरजपुर व कांकेर से 6-6, जशपुर व कोण्डागांव से 5-5, सुकमा से 3, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिले है। प्रदेश में कुल 33017 केस मिल चुके हैं। इनमें एक्टिव केस 15163 हैं। 17567 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 287 मरीजों की मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.