छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का शायराना अंदाज,ट्वीट कर तंज कसा ,साथ ही उन्होंने देश की चरमराती अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया



छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य, पंचायत और जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. सिंहदेव ने ट्वीट में दुष्यंत कुमार की पंक्तियां लिखी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनहित नीतियों के कारण ही प्रदेश के मजदूरों, किसानों को फायदा मिल रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए तेंदूपत्ता, श्रमिकों के लिये मनरेगा की नीतियां लाई है इससे लोगों को फायदा मिल रहा है, लोगों को रोजगार मिल रहा है. इसके साथ ही वे बहतर जिंदगी जी रहे है. छत्तीसगढ़ शासन की नीतियों की वजह से कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ की हालत ज्यादा खराब नहीं हुई है.

********Advertisement********