NCRB की ओर से जारी साल 2019 की डेटा रिपोर्ट के मुताबिक आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ देश में 9वें नंबर पर है,जिनमें किसान और खेतिहर शामिल है
NCRB की रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य देश में 9वें नम्बर पर है. वहीं औसत के हिसाब से राज्य चौथे स्थान पर है.राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) की ओर से जारी साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ देश में 9वें नंबर पर है. छत्तीसगढ़ में साल 2019 में कुल 7629 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें 233 किसान और खेतीहर शामिल है. तो वहीं 2018 में छत्तीसगढ़ में कुल 7046 लोगों ने आत्महत्या की थी.
छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 2 प्रतिशत तक बढ़ा है आत्महत्या का प्रतिशत. जनसंख्या के आधार पर अगर औसत निकाला जाए तो छत्तीसगढ़ देश में चौथे नंबर पर है. वर्ष 2018 में राज्य में आत्महत्या की दर 24.7 प्रतिशत थी जो 2019 में बढ़कर 26.4% पहुंच गई है. आत्महत्या की राष्ट्रीय दर 10.4 प्रतिशत है.
साल 2019 में प्रदेश में 233 कृषकों और खेतिहरों ने आत्महत्या की
इस दौरान वर्ष 2019 में पूरे देश में 10,281 किसानों और खेतीहर मजदूरों ने आत्महत्या की. महराष्ट्र में सर्वाधिक 3,927 (2680 किसान, 1247 मजदूर), कर्नाटक में 1,992 (1331 किसान, 661 मजदूर), आंध्र प्रदेश में 1,029 (628 किसान, 401 मजदूर), मध्य प्रदेश में 541 (142 किसान, 399 मजदूर), तेलंगाना में 499 (491 किसान, 8 मजूदर), पंजाब में 302 (239 किसान, 63 मजदूर) किसानों और मजदूरों ने आत्महत्या की. देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां 2019 में एक भी कृषक या खेतिहर ने आत्महत्या नहीं की
विद्यार्थियों के आत्महत्या मामले में देश में 8वें नंबर पर प्रदेश
एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ में 1679 दैनिक मजदूरों ने आत्महत्या की. इस मामले में राज्य पूरे देश में 8वें नंबर पर है. वहीं साल 2019 में छत्तीसगढ़ में 329 बेरोजगारों ने आत्महत्या की. बेरोजगारों की आत्महत्या के मामले में राज्य देश में 13वें नंबर पर है. छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष 66 शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों और 503 विद्यार्थियों ने ने आत्महत्या की. विद्यार्थियों के आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ देश में 8वें नंबर पर है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
अन्य राज्यों का आंकड़ा
वर्ष 2019 में महाराष्ट्र में 18916 लोगो ने आत्महत्या की है तो वहीं 12457 मामलों के साथ मध्यप्रदेश चौथे नम्बर पर है, जहां छत्तीसगढ़ में 7629 लोगों ने की थी आत्महत्या. इन राज्यों के अलावा तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक देश के वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा आत्महत्याएं होती है.
रमन सिंह का तंज, आत्ममुग्ध भूपेश बघेल राहुल गांधी को दिखाएं ये रिपोर्ट
एनसीआरबी की रिपोर्ट आने के बाद पूर्व सीएम और भाजपा नेता रमन सिंह ने भूपेश सरकार को घेरा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी राज्य में बढ़ती आत्महत्या की रिपोर्ट भी दिखाओ. उन्होंने कहा सीएम भूपेश बघेल की आत्ममुग्धता के कारण प्रदेशवासी आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. उन्होंने भूपेश सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा किसान, मजदूर, बेरोजगार और कोरोना मरीज आत्महत्या कर रहे हैं. यह रिपोर्ट राहुल गांधी को दिखा दो, 18 महीनों की यही सच्चाई है.
सीएम @bhupeshbaghel की आत्ममुग्धता के कारण प्रदेशवासी आत्महत्या करने पर मजबूर हैं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 7, 2020
-किसान आत्महत्या कर रहे हैं
-मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं
-बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं
-कोरोना मरीज आत्महत्या कर रहे हैं
ये रिपोर्ट भी @RahulGandhi जी को दिखा दीजिये, 18 महीनों की यही सच्चाई है। pic.twitter.com/uoShmS8nbF