मंत्रालय भवन में फैल रहे कोरोना के चलते अब कर्मचारियों में डर का माहौल.संघ ने मंत्रालय भवन 14 दिन तक बंद रखने की मांग की है
मंत्रालयीन कर्मचारियों-अधिकारियों की कोरोना संक्रमण से मौत से भय का माहौल बना हुआ है. संघ ने मंत्रालय भवन 14 दिन तक बंद रखने की मांग की है. छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघ्रलेखक संघ के अध्यक्ष देवलाल भारती ने शासन को एक पत्र लिखा है.पत्र में कहा गया है कि महानदी भवन मंत्रालय में लगभग 1500 अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं. और कोरोना काल में अधिकारी एवं कर्मचारी लगाकर मंत्रालयीन कार्य कर रहे हैं. महानदी भवन मंत्रालय नवा रायपुर में शहर के विभिन्न हिस्सों से कर्मचारी, अधिकारी कार्यालय बसों में आते-जाते हैं. रायपुर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा आस-पास के रहवासी इलाकों में भी कोरोना मरीजों एवं मौतों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है
1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच में विधि विभाग के दो कर्मचारी, गृह विभाग का एक निज सचिव, वित्त विभाग का एक भृत्य की अकाल मौत हो चुकी है. वैश्विक महामारी पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए महानदी भवन मंत्रालय के अधिकारी, कर्मचारी की कोरोना से सुरक्षा के लिए 14 दिनों तक बंद करने की मांग करते हैं संघ अनुरोध करता है कि महानदी भवन में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की कोरोना से सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाया जाए. अन्यथा महानदी भवन मंत्रालय में जान का खतरा मंडरा रहा है, इसलिए सामुहित अवकाश पर जाने मजबूर होंगे.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर