एक ही दिन में दो संसदीय सचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ,संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंग बंजारे के बाद इनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है



छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। प्रदेश में vip के भी कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। आज सुबह ही संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। अब सामरी विधायक चिंतामणि महाराज बलरामपुर में कराए गए एंटीजन टेस्ट में कोविड संक्रमित पाए गए हैं।संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को लेकर बताया गया है कि बीते तीन चार दिनों से उन्हें लगातार बुखार आ रहा था। दवाईयो से क्षणिक आराम था लेकिन बुखार ने बलरामपुर में फिर दस्तक दी जिसके बाद उन्होंने कोविड के लिए किया जाना एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें उन्हें पॉजीटिव पाया गया है।शाम क़रीब चार बजे हुए एंटीजन टेस्ट के बाद संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए हैं। सूचना है कि अंबिकापुर में आरटीपीसीआर टेस्ट कराएँगे, और उसके बाद आगे की व्यवस्था देखेंगे कि वे होम आईसोलेट हों या कि अस्पताल में भर्ती हों।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



जानकारी के मुताबिक सामरी विधायक चिंतामणि महाराज बलरामपुर में कराए गए एंटीजन टेस्ट में कोविड संक्रमित पाए गए हैं। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज बलरामपुर ज़िला मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में शामिल हुए थे।सुबह मिली जानकारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के माता पिता, छोटे भाई और बहू तथा उनका पुत्र कोविड संक्रमित पाए गए हैं।फ़िलहाल सभी को होम आईसोलेट किया गया है। सभी के स्वास्थ्य पर नज़र रखी जा रही है, यदि स्थिति गंभीर हुई तो विशेषज्ञ अस्पताल दाखिल कराया जाएगा।
5 दिन पहले ही संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर कोरोना संक्रमित पाये गए थी उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी थी और जनता से अपील कि अपना अपना ख्याल रखें और सामाजिक दूरी बना कर चले |

********Advertisement********