कलेक्टर ने किया देवगढ़ उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण, सब इंजीनियर को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज सीतापुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्याल देवगढ़ के नवीन उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थओं का जायजा लिया। उन्होंने भवन के दीवारों पर कई जगह सीपेज की समस्या होने एवं गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर श्री अमित कुमार को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्कूल भवन के सभी कक्षाओं में बालकों तथा बालिकाओं के बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। भवन में बिजली तथा पानी की उपलब्धता, सभी कमरों में पंखा, ट्यूब लाईट की व्यवस्था तथा शौचालयों को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। सभी कमरों में कार्पेट लगाकर दीवारों में कलरफुल पेंटिंग, अनमोल वचन आदि लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने लाईब्रेरी रूम, कम्प्यूटर कक्ष, स्वागत कक्ष, वर्चुअल क्लास का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से अब तक प्रवेशित प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या तथा शिक्षको की भर्ती की जानकारी ली। उन्होंने शीघ्र वर्चुअल क्लास प्रारंभ करने हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूल में रंग-रोगन, उपकरण एवं फर्नीचर की पूरी व्यवस्था शीघ्रता से करने के निर्देश दिए।
जामझरिया स्कूल का निरीक्षण -
इसके पश्चात कलेक्टर ने मैनपाट विकासखण्ड के प्राथमिक शाला जामझरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की व्यवस्थाओं एवं व्यवस्थित रंग-रोगन की सराहना करते हुए कहा कि यह स्कूल अन्य स्कूलों के लिए अनुकरणी है। उन्होंने शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लास का भी अवलोकन किया और संतुष्टि जताई।
गिरदावरी का निरीक्षण -
कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम सूर में पटवारियों द्वारा किए जा रहे गिरदावरी का निरीक्षण किया और त्रुटिरहित गिरदावरी के निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी पंजी का अवलोकन कर खसरा एवं रकबे का मिलान किया। पटवारी द्वारा बताया गया कि ग्राम सूर के 3 हजार 785 खसरे में 2 हजार 600 खसरे का गिरदावरी कार्य पूर्ण हो चुका है।
इस मौके पर जिला पंचायत के सी ईओ श्री कुलदीप शार्मा, सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप, डीईओ श्री आईपी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.