उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत शक्ति महिला ग्राम संगठन रामाराम द्वारा सुकमा में शुरू की गई शबरी मार्ट का शुभारंभ फीता काटकर किया
उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत शक्ति महिला ग्राम संगठन रामाराम द्वारा सुकमा में शुरू की गई शबरी मार्ट का शुभारंभ फीता काटकर किया। शबरी मार्ट जिला मुख्यालय में कलेक्टर निवास के पास खोला गया है। इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा ने समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। मंत्री ने समूह की महिलाओं से आत्मीय बातचीत की और मार्ट में उत्पादों का अवलोकन किया।
महिला समूह की महिलाओं ने बताया कि शबरी मार्ट में हमारे द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पाद जैसे शबरी मेडिमिक्स साबुन, शबरी इमली चस्का, शबरी मेडिमिक्स चारकोल साबुन, शबरी लेमन साबुन, शबरी रोज साबुन, शबरी पियर्स साबुन, शबरी मिर्च पाउडर, शबरी हल्दी पाउडर, शबरी धनिया पाउडर, शबरी फिनाईल, सेनेटरी पेड, दोना पत्तल, अंडा सहित जरूरत के विभिन्न वस्तुओं का विक्रय किफायती दर पर किया जायेगा। महिलाओं ने बताया कि पहले तैयार किये गये उत्पादों का विक्रय सरकारी कार्यालयों एवं हाट-बाजारों में किया जाता था। इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए ग्राहकों को एक स्थायी स्थान देने के लिए दुकान प्रारंभ किया गया है। वस्तुओं के आर्डर हेतु मोबाईल नम्बर 700461458 और 7067395016 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
इस समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत सुकमा के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सुकमा के उपाध्यक्ष श्री बोड्डू राजा, जनपद पंचायत सुकमा के अध्यक्ष श्रीमती आयती कलमू, नगर पालिका सुकमा के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, जिला व जनपद पंचायत के सदस्यों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शबरी मार्ट की तारीफ करते हुये समूह की महिलाओं की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित महिला समूहों के सदस्य उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.