एक तिहाई कर्मचारियों के साथ होगा मंत्रालय और इंद्रावती भवन में काम, आदेश जारी,कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से कर्मचारी पिछले कई दिनों से वर्क्र फोम होम की मांग कर रहे थे.
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रालय और इंद्रावती भवन के कर्मचारियों को रोटेशन के तहत ऑफिस बुलाया जाएगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक अब ऑफिस में सिर्फ एक तिहाई अधिकारी-कर्मचारी ही काम के लिए मौजूद रहेंगे. साथ ही एक हफ्ते काम करने के बाद एक तिहाई कर्मचारियों को 14 दिन के लिए होम आइसोलेट किया जाएगा. दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से कर्मचारी पिछले कई दिनों से वर्क्र फोम होम की मांग कर रहे थे. लेकिन कर्मचारी संघ और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी. इसको लेकर कर्मचारी संघ ने 14 दिन की सामूहिक अवकाश की भी धमकी दी थी. जिसके बाद सीएम बघेल ने मुख्य सचिव से कर्मचारी संगठनों से चर्चा करने को कहा था.
एक तिहाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके. इसके लिए इंद्रावती भवन के पीछे 10 बिस्तरों वाला स्थाई अस्पताल भी बनाया गया है. साथ ही ऑफिस के सभी भवनों को सुबह और शाम सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.