छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में एक बार फिर सरकारी अफसर के मौत की खबर ,नक्सलियों ने रेंजर को बेरहमी के साथ जान से मार डाला



छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में नक्सलियों की एक और कायराना हरकत सामने आई है, नक्सली कब किस घटना को अंजाम दे दे, इसकी किसी को भी कानों-कान खबर नहीं होती है.यही वजह है कि घटनाओं को रोकने में सुरक्षा बल के जवान भी मुस्दैत नहीं रह पाते,दरअसल नक्सलियों ने आज भैरमगढ़ वनक्षेत्र के रेंजर का अपहरण करने के बाद बेरहमी से हत्या से उसकी कर दी है,यह घटना बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक रेंजर का नाम रथराम पटेल है, जो वन क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने के लिए गये हुए थे। रेंजर रथराम के साथ दो फारेस्ट गार्ड भी कोंडरोजी गांव गये थे, इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंच गये और फारेस्ट गार्ड को वहां से भगा दिया, जबकि रेंजर को वहीं रोक लिया और कुछ देर में ही उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई है।यह वारदात भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर से जुड़ी है। जांगला थाना इलाके के कोंड्राजी गांव के पाश रेंजर का शव बरामद किया गया हैघटना स्थल पर मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने की वजह से ज्यादा जानकारी अब तक नहीं आ पाई है। कुछ दिन पहले यहां एक एएसआई की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। ग्रामीणों का अपहरण करके आम लोगों को भी नक्सलियों ने मार दिया था।

रेंजर रथराम मूल रूप से बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत गांव कुम्हारी के रहने वाले थे और कुछ महीने पूर्व ही बचेली से उनका तबादला भैरमगढ़ वनभैसा अभ्यारण्य में रेंजर के तौर पर उन्हें पदस्थ किया गया था।ये पहला मौका है जब किसी रेंजर स्तर के फारेस्ट अफसर की हत्या कथित तौर पर नक्सलियों ने की है। हालांकि पहले भी फारेस्ट अफसरों की हत्या की गयी है, लेकिन वो निचले स्तर के कर्मचारी थेरेंजर की हत्या की सूचना के बाद एसपी कमलोचन कश्यप खुद मौके पर पहुंचे, जहां से रेंजर रथराम पटेल के शव को वापस लाया गयाइस मामले में डीएफओ एन.के. शर्मा ने बताया कि रथराम पटेल फील्ड की ड्यूटी पर थे… उसी दौरान नक्सलियों ने उनकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.. फिलहाल सभी मौके पर है और उनके शव को जिला मुख्यालय लाया जा जा रहा है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********