दुर्ग जिले में कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए मरीजों के उपचार की सुचारू व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं



जिले में कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए मरीजों के उपचार की सुचारू व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। इनमें आइईसी, होम आइसोलेशन के लिए डिप्टी कलेक्टर, दुर्ग सुश्री दिव्या वैष्णव, जिनका मोबाइल नंबर 9340202978 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैंपलिंग, डेटा एंट्री, डेली रिपोर्टिंग, सीएमएचओ आफिस कोऑर्डिनेशन, डॉक्टर्स, नर्सेस और स्टाफ डयूटी के लिए, डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, डॉ. प्रियंका वर्मा को जिनका मोबाइल नंबर 8839846753 है। इसी प्रकार एचआर रिक्रूटमेंट, फीवर क्लीनिक्स, डेड बॉडी मैनेजमेंट, प्राइवेट हॉस्पिटल, कॉल सेंटर और कंट्रोल रूम, व्हीकल अरेंजमेंट, नर्सिंग कॉलेज, सोशल आर्गनाइजेशन के साथ कॉर्डिनेशन के लिए अपर कलेक्टर दुर्ग श्री बी.बी. पंचभाई, मोबाइल नंबर 9425562041 को, शंकरा कोविड हॉस्पिटल, एनएन दुर्ग यूपीएचसी के लिए आयुक्त, नगर पालिक निगम, दुर्ग श्री इंद्रजीत बर्मन, मोबाइल नंबर 9753310969 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी प्रकार चन्दूलाल कोविड केअर सेन्टर, एनएन भिलाई यूपीएचसी, पीएचसी- वैशाली नगर, कोहका, जुनवानी और बापूनगर के लिए, नगर पालिक निगम भिलाई श्री ऋतुराज रधुवंशी, मोबाइल नंबर 774701100 को, हैं। जिला अस्पताल, दुर्ग के लिए अनुभागीय अधिकारी, दुर्ग श्री खेमलाल वर्मा, मोबाइल नंबर 7898406846 नोडल अधिकारी होगें। जिला स्तरिय नोडल अधिकारियों से प्राप्त मार्गदर्शन एवं समन्वय के साथ शहरी क्षेत्रों में आयुक्त, नगर निगम व मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अनुभागीय अधिकारी कार्य करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


********Advertisement********