आईपीएस विजय अग्रवाल आये साइबर ठगों के निशाने पर ,फेसबुक आई डी का क्लोन बना कर साइबर ठगी करने की कोशिश,ये भी जानिए फेसबुक सिक्योर कैसे करें
छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर क्राइम के बीच साइबर ठग आईपीएस विजय अग्रवाल के फेसबुक अकाउंट का क्लोनिंग तैयार कर सोशल मीडिया में लोगों को मैसेज कर पैसे मांग रहा है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया में इसका जानकारी सार्वजनिक की है.छत्तीसगढ़ पुलिस के विजय अग्रवाल पुलिस एकादमी चंद्रखुरी में एसपी के पद पर पदस्थ हैं.आईपीएस विजय अग्रवाल ने ३६नाकआउट से बताया कि मुझे जानकारी मिली कीई कोई मेरी फेसबुक आईडी से मेसेज करके पैसा रहा था. जिसकी तत्काल शिकायत दुर्ग साईबर सेल में की है. वहीं दुर्ग साइबर सेल प्रभारी नरेश पटेल ने बताया कि शिकायत मिली थी फेसबुक आईडी का क्लोन तैयार कर लोगों से पैसा मांगा जा रहा है. जिसके बाद हमने तत्काल उस आईडी को बंद करा दिया है.
इसके पहले भी छत्तीसगढ़ में कोरबा एसपी अभिषेक मीणा, एसपी प्रखर पांडे, मणिशंकर चंद्रा, बिलासपुर एएसआई अमृत लाल साहू, एसआई जितेंद्र साहू और चार हेड कांस्टेबल का भी फेसबुक की अकाउंट क्लोनिंग साइबर अपराधी तैयार कर चुके हैं और लोगों से मेसेज करके पैसों की डिमांड करते हैं . ना सिर्फ अधिकारीयों के बल्कि आम आदमी के भी फेसबुक अकाउंट के क्लोन तैयार किये जाते है ,इस तरह के साइबर अपराध पुलिस के लिए सरदर्द बनते जा रहे है .
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
जाने क्या है अकाउंट क्लोनिंग
यदि कोई व्यक्ति आपके फेसबुक अकाउंट से आपकी फोटो, नाम और अन्य जानकारी चुराकर दूसरा अकाउंट बना लेता है, तो उस अकाउंट को क्लोन अकाउंट कहते हैं. क्लोन अकाउंट या फेक अकाउंट या डुप्लीकेट अकाउंट इसे कुछ भी कह सकते हैं. बड़े-बड़े लोगों के क्लोन अकाउंट आपको आसानी से दिख जाएंगे. लेकिन आपका क्लोन बना है या नहीं उसके लिए आपको फेसबुक पर अपने नाम सर्च करना होगा. आपके नाम जैसे और भी अकाउंट्स हो सकते हैं लेकिन नाम और फोटो भी अगर एक जैसा हो तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें. फेसबुक उसे डिलीट कर देगा.
हालांकि ये क्लोनिंग है जो हैकिंग से अलग होती है. क्लोनिंग में एक ही नाम से एक डुप्लीकेट अकाउंट बनाया जाता है, जबकि हैकिंग में हैकर अकाउंट को एक्सेस कर सकता है. लेकिन क्लोनिंग में डर ये है कि अगर उस अकाउंट से आपके और मित्र भी जुड़ जाएं तो वो आपके नाम पर कुछ भी पोस्ट कर सकता है. ऐसा कई बार देखा गया है कि बदला लेने की नियत से कई बार लोग इस तरह के अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीरें या अश्लील मेसेज फेसबुक पर पोस्ट कर देते हैं.
अपनी सुरक्षा अपने हाथ,ऐसे रहें सिक्योर
- क्लोनिंग और हैकिंग दोनों ही खतरकनाक हैं. इससे बचने के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक पर सिक्योरिटी गार्ड लगाएं.
- अपने फोटोज पोस्ट करते वक्त भी ध्यान रखें कि वो केवल दोस्तों को दिखें या फिर उन्हें प्राइवेट रखें. अपनी तस्वीरें निजी रखें, पब्लिक न करें. और अपने दोस्तों की निजी तस्वीरें भी शेयर करने से बचें.
- अपनी कोई भी निजी जानकारी खासकर अपना मोबाइल नंबर पब्लिक न करें.
- लोग अपनी पूरी डेट ऑफ बर्थ भी प्रोफाइल में लिख देते हैं. ऐसा करने से किसी को भी आसानी से आपकी पूरी जानकारी मिल जाती है और उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
- किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट मत करें, पहले उसकी पड़ताल करें, देखें कि वो फेक तो नहीं है, तब ही एक्सेप्ट करें.