राजधानी की तेलीबांधा थाना पुलिस ने राजधानी में ढाई किलो सोना के साथ दो लोगों गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से रायपुर लाया गया था सोना
राजधानी की तेलीबांधा थाना पुलिस ने ढाई किलों का सोना जब्त किया है। गौरतलब है की सोने की कीमत डेढ़ करोड़ के आसपास बतायी जा रही है। घटना तेलीबाधां थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार (नंबर सीजी 04एलएच 3978) में सोना लाया जा रहा है। सूचना के बाद तेलीबांधा टीआई रमाकांत के नेतृत्व में वीआईपी चौक के पास कार को रोका गया। कार की जब तलाशी ली गयी तो ढाई किलों सोना पुलिस ने जब्त किया गया। साथ ही कार सवार अशोक बेरा और उसके ड्रायवर को पकड़ा गया है। आरोपी खुद को सोने के व्यवसायी बता रहे है।
जानकारी के मुताबित पश्चिम बंगाल से कार के जरिए सोना रायपुर लाया गया है। तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई कर आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है, क्योंकि मामला टैक्स चोरी से भी जुड़ रहा है।
पूछताछ में डीडी नगर निवासी आरोपी अशोक बेरा ने बताया कि सोने को पश्चिम बंगाल के किसी व्यक्ति से खरीदकर जेवर बनाकर बिक्री करने के लिए रायपुर ला रहा था। चोरी छिपे लाना शासकीय टैक्स की चोरी है। जिस पर आईटी विभाग द्वारा सोना के संबंध में अशोक बेरा से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.