सामान्य
छत्तीसगढ़ प्रदेश
डॉ. आरके सिंह को डीएमई का प्रभार, मेडिकल एजुकेशन से आदेश जारी, डॉ. पीके निगम को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर का प्रभारी अधिष्ठाता बनाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने आरके सिंह को मेडिकल शिक्षा का प्रभारी संचालक (डीएमई) बनाया है। डॉ. आरके सिंह वर्तमान में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन है। इससे पहले वे राजनांदगांव में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। फॉरेंसिक मेडिसीन के भी एचओडी रहे। अब उन्हें विभाग ने प्रभारी डीएमई बनाया है। इनके जगह पर डॉ. पीके निगम को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर का प्रभारी अधिष्ठाता बनाया गया है। बता दें कि वर्तमान डीएमई डॉ आदिले पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। एक महिला ने एसपी से उनकी लिखित शिकायत कर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद स्वास्थ्य़ विभाग ने उन्हें तत्काल पद से हटा दिया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर