कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष डॉ एस.के. शर्मा जी का निधन,रोटरी क्लब में शोक की लहर
रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष डॉ एस.के. शर्मा जी का आज दोपहर 2.20 PM को हार्टअटैक से AIMS रायपुर में निधन हो गया है | परसो ही उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी वे पिछले 13 दिनों से कोविड के कारण AIMS में वेंटिलेटर पर थे परन्तु आज सुबह तबियत ख़राब हो गयी थी और अचानक हार्टअटैक आने से उनका दुखद निधन हो गया | उनका निधन रोटरी क्लब के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अत्यंत ही बहुत मृदुभाषी, मिलनसार व सबके लिए सुलभ सहज थे। ज्ञात हो कि डॉ एस.के. शर्मा सफल व्यवसायी तथा समाजसेवी के रूप में प्रतिष्ठित थे।
रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता, सचिव अमित अग्रवाल, सहसचिव रविकांत यादव, के. पाणिग्रही, मुनीश सग्गर, सुशील बड़वानी, रंजन नथानी, योगेश बेरीवाल, हरजीत हुरा, किशोर जादवानी, पंकज चोपड़ा, विवेक रंजन गुप्ता, बसंत अग्रवाल, नवीन गोयल, राजेंद्र सुराना, विजय गर्ग, संकल्प वरवंडकर, शिरीष शर्मा, राहुल जाधव, राजेश चौरसिया, राज दुबे, राकेश दुबे, राजू राठी, अजय तिवारी, रितेश जिंदल, प्रीतपाल अरोरा, आलोक महावार, विनय अग्रवाल, मिथलेश बुरमारकर, सतीश मैत्री, राजेश लुनिया, तरुण अग्रवाल, जसप्रीत सिंह, आशीष अहलुवालिआ, मनीष अग्रवाल, ओम अग्रवाल एवं क्लब के अन्य पदाधिकारीगण की ओर श्रद्धांजलि दी गई |ईश्वर से प्रार्थना है, उनको अपने श्री चरणों मे जगह दें, एवं परिवारजन को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर