छत्तीसगढ़ के लगभग 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.



संविदा स्वास्थ्यकर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. छत्तीसगढ़ के लगभग 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग के साथ सभी जिलों में हड़ताल कर रहे हैं. एनएचएम के संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.पूर्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण की घोषणा की थी, जो पूरा होने पर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया है. रायपुर जिले में 350 से अधिक संविदा अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं. इनके हड़ताल पर चले जाने से कोरोना जांच और कोरोना मरीज की देखभाल के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विपरित प्रभाव पड़ रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. विभाग के पास पहले से ही स्टाफ की कमी है. ऐसे में लगभग 13 हजार कमर्चारियों का हड़ताल पर चले जाना विभाग के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. प्रदेश में रोजना 2 हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना अपने पीक टाइम की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में लगातार स्वास्थ्य विभाग अपने तंत्र को मजबूत करने की ओर जोर दे रहे हैं. कमर्चारियों की हड़ताल अब स्वास्थ्य के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********