सिम्स में की गई बैरिकेडिंग, बना हेल्प डेस्क, सफाई अभियान शुरू और इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं ने सिम्स में किया रक्तदान
सिम्स पहुंचने वाले मरीजों की भीड़ के बीच संक्रमण को रोकने के लिये आज गोल घेरे की मार्किंग की गई तथा बेरिकेड्स लगाये गये। उन्हें कतार के दौरान बैठने के लिये कुर्सियों की सुविधा भी दी गई है। सिम्स में सैम्पल लेने के लिये अतिरिक्त बूथ बनाये जा रहे हैं जिससे सैम्पल के लिये लोगों की भीड़ कम हो। इसके अलावा हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। जांच के लिये पहुंचने वाले मरीजों के प्रवेश और निकास के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
सिम्स में साफ-सफाई के लिये नगर-निगम द्वारा आज से अभियान चलाया गया है। जाम नली, सीवरेज और चैम्बर की आज जेटिंग मशीन से सफाई की गई। यहां से गिट्टी, रेत, मलबा व कचरा उठाया गया। सिम्स परिसर के चारों ओर उगे अनावश्यक छोटे झाड़ भी साफ किये गये। सफाई का अभियान आगामी तीन-चार दिनों तक चलेगा।
ज्ञात हो कि संभागायुक्त डॉ. अलंग ने सिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिये 22 सितम्बर को बैठक आयोजित की थी। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समन्वय समिति यहां की व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखेगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
सामाजिक संस्थाओं ने सिम्स में किया रक्तदान
कोरोना महामारी के दुष्परिणाम से सिम्स का ब्लड बैंक भी अछूता नहीं रहा है। ब्लड बैंक में रक्त अल्पता की पूर्ति के लिये ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुपर्णा गांगुली ने विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं से रक्तदान की अपील की। इसके चलते स्वामी विवेकानन्द युवा महामंडल तथा स्मृति स्पोटर्स वॉलीवाल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर रविवार को सुबह 9 से 1 बजे तक रखा गया था।
शिविर प्रारंभ होने से पूर्व वर्धान सैनेटाइजर एजेंसी द्वारा शिविर स्थल को सैनेटाइज किया गया तथा ब्लडबैंक के स्टाफ ने सावधानी रखते हुए पीपीई किट का प्रयोग किया। कार्यक्रम में समाज सेवी हनी वर्मा ने फल वितरण किया ।
रक्तदान के लिये आये 30 में से 22 रक्तदाता उपयुक्त पाए गए जिनका रक्त ब्लड बैंक में संग्रहित किया गया। इनमें राजेश सिंह राठौर, राजा साहू, देवाशीष, रमेश ओगरे, जय किशन यादव, तनवीर सिंह छाबड़ा, योगेश मोर्य, अजय दास, दिनेश गुप्ता, डी. राजा राव, राकेश सिंह राठौर, श्रीमती भगवती देवी राठौर, भूपेन्द्र गौतम, योगेन्द्र कांत राठौर, लच्छन भारद्वाज, अजय मनहर, विशाल रजक, दीनानाथ पटेल, विनोद लोनिया आदि शामिल हैं।
कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म
कोरोना काल की चुनौतियों के बीच सिम्स में डॉक्टर्स की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन करने के कारण शहर की कश्यप कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। परिवार के ही एक सदस्य श्री राहुल वाधवानी ने बताया कि उनकी गर्भवती भाभी को 18 सितंबर को अचानक दर्द शुरू हो गया। इसके पहले 17 सितंबर को श्री राहुल के माता पिता की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, वे क्वारंटाइन थे। ऐसे समय में उन्होंने तुरन्त अपनी भाभी को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बताया की बच्चे की धड़कन कम चल रही है तुरन्त ऑपरेशन करना पड़ेगा। श्री राहुल बताते हैं कि इतनी विषम परिस्थितियों में सिम्स के विशेषज्ञों ने 19 सितम्बर को सुरक्षित प्रसव कराया ।