ब्रेकिंग न्यूज़ :एनएचएम में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 26 सितम्बर तक आवेदन मंगाए गए ,कर्मचारियों की हड़ताल और इस्तीफे के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग का एक्शन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 24 से 26 सितंम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में फिलहाल योजना के अंतर्गत ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के 6, ब्लॉक एकाउंट मैनेजर के 6 और ब्लॉक डेटा मैनेजर के 6 के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। भर्ती की कार्यवाही केवल व्हाट्सएप्प वीडियो साक्षात्कार के जरिये होगा। पात्रता, वेतन, आरक्षण और वर्गवार रिक्तियों की संख्या आदि की जानकारी जिला प्रशासन बलौदाबाजार की अधिकृत सरकारी वेबसाइट में विस्तृत रूप से उपलब्ध है। वेबसाइट का पता- डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन है। इच्छुक अभ्यर्थी को सीएमएचओ कार्यालय के ईमेल पते पर आवेदन भेजना होगा।
बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. मंगलवार को ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सीएमएचओ को इस्तीफा सौंपा है.सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी का कहना है की जिले में 308 संविदा स्वास्थ्यकर्मी है. जिनमें से करीब 268 लोगों ने हमें अपना इस्तीफा सौंपा है. अब जिले में महत्वपूर्ण जो रिक्त पद हैं, उनमें भर्ती के लिए हमने वैकेंसी निकाली है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर