छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा नोटिस और स्वास्थ्य मंत्री की विनती हुयी बे असर ,NHM में जारी इस्तीफों का दौर ,नहीं रुकी हड़ताल
अंबिकापुर में आज करीब 250 NHM कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है, कर्मचारियों ने CMHO दफ्तर अपने इस्तीफे पहुंचा दिए हैं, मांगे नहीं माने जाने और नेताओं की बर्खास्तगी से कर्मचारी नाराज हैं, जिले में करीब 417 NHM कर्मी कार्यरत है। स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा नोटिस के बाद भी कर्मचारियों के इस्तीफे जारी हैं।
इधर सुकमा जिले में भी NHM कर्मियों ने CMHO कार्यालय पहुंचकर इस्तीफा सौंपा है, कल 16 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति की गई थी, आज 120 कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा दे दिया।
वहीं कोरिया में 29 हड़ताली NHM कर्मियों का त्यागपत्र स्वीकृत किया गया है, कलेक्टर एसएन राठौर ने इन्हे स्वीकृत किया है, CMHO के प्रतिवेदन के बाद यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि कल ही कर्मचारियों को 24 घंटे के अंदर काम में लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर