वन विभाग का संघन जांच अभियान,आठ बाईक सहित दो चारपहिया वाहनों की जब्ती, वनमंडल कवर्धा में भी लक्ष्मी फर्नीचर मार्ट को सील करने सहित अनेक बड़ी कार्रवाईयां



वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा संघन जांच अभियान निरंतर जारी है। इसके तहत गत दिवस 23 सितंबर को वनमंडल बिलासपुर के अंतर्गत वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ बाईक और दो चारपहिया वाहनों की जब्ती की गई है। उक्त कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मेें वनमंडलाधिकारी बिलासपुर श्री कुमार निशांत द्वारा गठित टीम द्वारा मौके पर जंगल के भीतर जुआ खेलते हुए आरोपियों को पकड़ने के दौरान की गई। परिक्षेत्र सहायक सोठी श्री नमित तिवारी के नेतृत्व में विभागीय अमले द्वारा जुआ खेलने वाले आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की गई। मौके पर विभागीय अमले को दूर से देखते ही सभी आरोपी फरार हो गए। वहां टीम द्वारा मौके पर आठ नग दोपहिया वाहन तथा दो नग चारपहिया वाहन और चाकू तथा फावड़ा एवं तालपत्री को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन अपराध के प्रकरण दर्ज किए गए।



इसी प्रकार कवर्धा वनमंडल की टीम ने पिछले दो दिनों में चार बड़ी कार्यवाही की है और संबंधित आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है। वन मंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर के मार्गदर्शन में हुए चार बड़ी कार्यवाही में बोडला विकासखण्ड के वनांचल ग्राम बहना खोदरा में श्री रमेश बैगा के घर अवैध भारी मात्रा में तिंसा और बीजा किस्म के इमारती लकड़ी जब्त की गई। कवर्धा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोठार में निजी भूमि स्वामी द्वारा वन विभाग की बिना अनुमति के सागोन पेड़ की अवैध कटाई पर कार्यवाही की है। इस मामले में लक्ष्मी फर्नीचर मार्ट पर कार्यवाही करते हुए संस्थान को सील कर दिया गया है और संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही जारी है। इसके अलावा सहसपुर लोहारा वन परिक्षेत्र की टीम ने वनोपज 15 क्विंटल चिरायता (कालमेघ) का अवैध परिवहन करते हुए वाहन जब्त किया है। इस मामले में आरोपी निजाम मेमन पर अपराध दर्ज किया गया है। राज्य सरकार ने वनांचल के लघुपनोपज संग्राहकों के आर्थिक उत्थान के लिए चिरायता का न्यूनतम समर्थन मूल्य 35 रूपए निर्धारित की है। यहां स्थानीय तौर 15 रूपए में खरीदी कर अवैध रूप परिवहन किया जा रहा था। विभाग ने कार्यवाही करते हुए सभी समाग्री और वाहन जब्त कर ली है। वन विभाग और वन विकास की संयुक्त टीम ने गुजरात प्रदेश के आए घुम्मकड़ पशु चरवाहों पर कार्यवाही करते हुए 25 हजार रूपए का अर्थदंड की वसूली की है। अधिकारियों ने बताया कि भेड़-बकरी 700 नग, ऊंट 6 नग को वन विकास निगम के वन क्षेत्र में मौका पर अवैध रूप से चराई करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********