शुक्रवार को 2,942 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। डेथ हुयी ११ और 5,835 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए



प्रदेश में आज कोरोना के 2942 नए मरीज मिले। वहीं 710 मरीज डिस्चार्ज हुए। जबकि 10 मरीजों की आज मौत हो गई।इऩ नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 98565 हो गया है, जिनमें 43960 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं आज हुई 10 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 777 हो गई है।






छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********