आज कुल 3896 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान और 3187 मरीज़ डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए ,आज २३ डेथ हुयी जिसमे ११ कोविड डेथ १२ को-मोर्बि डेथ
नए कोरोना मरीजों की संख्या ने आज छत्तीसगढ़ में एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 2461 हो गई है, आज कोरोना के 3896 नये मरीज पाए गए हैं, वहीं 3187 मरीज कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ्य भी हुए हैं, प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत की बात करें तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की जान कोरोना की वजह से गयी है।
आज मिले नए मरीजों में से रायपुर 891, दुर्ग 313, राजनांदगांव 111, बालोद 61, बेमेतरा 34, कवर्धा 65, धमतरी 155, बलौदाबाजार 76, महासमुंद 108, गरियाबंद 62, बिलासपुर 213, रायगढ़ 281, कोरबा 247, जांजगीर 183, मुंगेली 42, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-34, सरगुजा 131, कोरिया 41, सूरजपुर 28, बलरामपुर 47, जशपुर 30, बस्तर 188, कोंडागांव 103, दंतेवाड़ा 99, सुकमा 146, कांकेर 127, नारायणपुर 40, बीजापुर 37 और अन्य राज्य 3 मरीज शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर