महासमुंद जिला से बड़ी खबर ,महासमुंद के कोमाखान पुलिस ने 1 करोड़ 62 लाख रुपये के गांजा जब्त किया है,मामले में 2 गांजा तस्करों की गिरफ़्तारी हुई



जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक में मादक पदार्थ गांजा लाने की सूचना पर एक ट्रक को रोककर चेक करने पर कैरेट के अंदर सैकड़ों पैकेट गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजा की कीमत 1 करोड़ 62 लाख रुपए आंकी गई है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीपटनम से छत्तीसगढ़ होकर दिल्ली जा रहे एक ट्रक को फारेस्टनाका टेमरी कोमाखान महासमुंद के पास फारेस्टनाका टेमरी कोमाखान में शनिवार का शाम 6.40 बजे नाकाबंदी कर पुलिस की टीम ने ओडिसा की ओर से आ रही ट्रक को रोककर पूछताछ करने के दौरान ट्रक ड्राइवर एवं एक अन्य व्यक्ति की बातों पर संदेह होने के बाद ट्रक के अंदर चेकिंग के दौरान कैरेट में भरकर 8 क्विंटल 10 किलो मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। 2 किलो व 5 किलो एवं 10 किलो का पैकेट बनाकर तस्करी की जा रही थी।

पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुछताछ करने पर उन्होंने भवानीपटनम ओडिसा से ट्रक में गांजा भरकर दिल्ली ले जाना बताया है। ट्रक क्रमांक आरजे02 जीए 5686,10 चक्का की जांच के दौरान ट्रक के अंदर 26 बोरा उत्तेजक पदार्थ गांजा खाली कैरेट के अंदर खाकी रंग की झिल्ली से लिपटा 165 बड़ा व छोटा पैकेट में गांजा भरा मिला। पकड़ा गया गांजा की कीमत 1 करोड़ 62 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम खालिद आयु 20 वर्ष पिता निवासी राजस्थान हैबदरा थाना गोपालगढ़ का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी साकिर हुसैन 32 वर्ष पिता शौकत अली निवासी पाटा वार्ड नं.थाना नौगावां तह.रामगढ़ जिला अलवर राजस्थान का है। पकड़े गए आरोपियेां के कब्जे से एक मोबाइल, नगदी रकम 3300 रुपए सहित ट्रक कीमत 18 लाख रुपए को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ 20(ख)एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही कर उनके परिजनों को सूचना भेजी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********