क्वींस क्लब में गोली चलाने वाले आरोपी हितेश पर भिलाई में भी दर्ज है मामला, UK की ले रखी है नागरिकता, घटना पर अजय चंद्राकर का ट्वीट
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के दावे की पोल उस समय खुल गई जब वीआईपी रोड स्थित क्वीन्स क्लब में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में शराब भी परोसी गई, पार्टी में पिस्टल से गोली भी चली। यह घटना पुलिस के लिए सिर्फ शर्मनाक ही नहीं, बल्कि पुलिस के खोखले दावे की पोल भी खोल कर रख दी। वहीं, बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग करने वाले आरोपी हितेश पटेल को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। अभी-अभी जानकारी मिली है कि आरोपी के के खिलाफ भिलाई में भी मामला दर्ज है और उसने यूके की नागरिकता भी ले रखी है।
यहाँ बताना ये उल्लेखनीय है की रायपुर के वीआईपी इलाके में स्थित क्वींस क्लब में शराब और बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस दौरान देर रात शराब पीकर निकली एक युवती वहां आए युवक से भिड़ गई। इसी बीच, एक अधेड़ ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने क्लब को सील कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 14 लोग नामजद किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार क्वींस क्लब में गोली चलाने वाले आरोपी हितेश पटेल के खिलाफ भिलाई के सेक्टर 6 थाना में भी फायरिंग का मामला दर्ज है। बताया जा रहा है आरोपी के पास यूके की भी नागरिकता है। कल हुई घटना के बाद पुलिस ने हितेश पटेल की गाड़ी और लाइसेंसी पिस्टल जब्त किया है। इसके बाद अब होटल संचालकों को भी नोटिस जारी किया जाएगा और आरोपी का गन लाइसेंस निरस्त करने संबंधित अधिकारी को भी पत्र लिखकर अनुसंशा करेगी।
वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर प्रशासन और सरकार पर निशाना साधा है।
नोट :- यदि कांग्रेसी शामिल होंगे तो आप सबसे निवेदन है कार्यवाही की मांग ना करें या शिकायत वापस ले लें।।@ZeeMPCG @IBC24News @newpowergame @IBC24News
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) September 28, 2020
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
ये है घटना
जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित क्वींस क्लब में एमजी रोड निवासी अमित धवल और मीनल ने बर्थ डे पार्टी के लिए 206 नंबर कमरा बुक कराया था। इसी बर्थडे पार्टी में भिलाई निवासी युवती भी पहुंची थी। देर रात करीब 10 बजे मैट्स बीकॉम का छात्र आफताब कुरैशी अपने दोस्त अनुराग गोस्वामी के साथ खाना पार्सल कराने के लिए वहां पहुंचा। दोनों पार्किंग में कार खड़ी कर रहे थे।आरोप है कि इसी दौरान नशे की हालत में युवती अभिजीत कौर निरंकारी होटल से बाहर निकली और कार को लात मारी। इस पर दोनों युवक बाहर निकले और युवती को वहां से हटाने लगे। इसी बीच भिलाई के हितेश भाई पटेल आए और अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली चलते ही भगदड़ मच गई। दो युवक भागते समय गिर गए। बताया जा रहा है कि एक युवक को चोट भी आई है।
गोली चलने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो रिसेप्शन पर होटल मैनेजर के साथ अन्य ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। पूछताछ में होटल के जनरल मैनेजर सूरज शर्मा ने बताया कि संचालक हर्षित सिंघानिया, नमित जैन, चंपा लाल जैन, नेहा जैन और मीनाली सिंघानिया हैं। जबकि अभिजीत कौर निरंकारी, ट्विंकल सिंह, अमित धवल, मिनल, राजवीर सिंह, हितेश भाई पटेल और अन्य बर्थ डे पार्टी में आए थे।पुलिस ने फायरिंग मामले में आरोपी हितेश को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि जांच के बाद सोमवार दोपहर क्लब को सील कर दिया गया और 4 अन्य आरोपी होटल संचालक हर्षित सिंघानिया, जीएम सूरज शर्मा, फ्रंट मैनेजर संस्कार पाचे और असिस्टेंट मैनेजर करन सोनवानी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही संचालकों सहित पार्टी में आए 14 लोग नामजद किए गए हैं।