बस्तर से बैरंग लौटी एनआईए की टीम,भीमा मांडवी और कोरेगांव मामले में सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी और उनके सहायक लिंगा कोडोपी का बयान दर्ज कराने आज एनआईए की टीम छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा पहुंची थी



भीमा मांडवी और कोरेगांव मामले में सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी और उनके सहायक लिंगा कोडोपी का बयान दर्ज कराने आज एनआईए की टीम छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा पहुंची थी। मगर सोनी सोढ़ी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद टीम वापस रायपुर लौट गई है।दरअसल 01 जनवरी 2018 को महाराष्ट्र के पुणे में हुई हिंसा को लेकर एनआईए को शंका थी कि इसमें बस्तर से भी कनेक्शन हो सकता है और इसीलिए टीम सोनी सोढ़ी और लिंगाराम कोडोपी से पूछताछ करना चाह रही थी। इसके लिए 30 सितंबर की तारीख तय हुई और एनआईए की टीम आज जगदलपुर के रास्ते दंतेवाड़ा पहुंची। टीम जब दंतेवाड़ा जिले के गीदम पहुंची तो पता चला की सोनी सोढ़ी कोविड पॉजिटिव है। उनका रेपिड टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सोनी सोढ़ी के कोरोना पॉजिटिव आने और होम आईसोलेशन की जानकारी के बाद के एनआईए की टीम वापस राजधानी रायपुर लौट गई।दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया की सोनी सोढ़ी का रैपिड टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है इसलिये शायद एनआईए की टीम वापस लौटी है। एनआईए की टीम दुबारा आकर सोढ़ी का बयान कब लेगी इसकी जानकारी नही है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



बता दें की कोरेगांव हिंसा मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। जिसमें सुधा भारद्वाज का भी नाम शामिल होने की बात कही जा रही थी। पहले एनआईए की एक टीम ने भाजपा विधायक भीमा मण्डावी हत्याकांड को लेकर सोनी सोढ़ी से पूछताछ की है। सोनी सोढ़ी अक्सर आदिवासियों की समस्याओं को उठाती रहती हैं और इससे कई बार वे विवादों में भी आती रही हैं। लेकिन आज एनआईए टीम उनसे जवाब लेने से चूक गई और बैरंग लौट गई है।>सूत्र बताते है कि एक दो दिन बाद फिर एनआईए की टीम दंतेवाड़ा आएगी और सोनी सोढ़ी का कोविड़ टेस्ट नेगिटिव आने के बाद बयान लेगी। फिलहाल सोनी सोढ़ी और लिंगा कोडोपी एनआईए की टीम से किसी प्रकार का कोई संपर्क मामले को लेकर नही हो पाई है।

********Advertisement********