पार्षद के खिलाफ शिकायत करने पैदल थाने पहुंची रतनपुर CMO, कर्मचारी भी गए साथ में.पार्षद भी पहुँच गए थाने



रतनपुर नगर पालिका की सीएमओ मधुलिका सिंह नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ पैदल ही थाने पहुंच गई और पार्षद एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या और उनके साथियों जितेंद्र दुबे, कमल सोनी, विनय कश्यप सहित 50 लोगों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई। मधुलिका सिंह ने कहा कि यह सभी लोग जबरदस्ती उनके चेंबर में घुस गए थे और गाली गलौज करते हुए उन्हें धमकाया गया है। इस दौरान उनके दफ्तर में कथित रूप से ताला लगाने की भी धमकी दी गई और कर्मचारियों से धक्का-मुक्की भी की गई। उन्होंने बिना अनुमति के वीडियो बनाने का आरोप भी लगाया है ।

सीएमओ मधुलिका सिंह ने बताया कि इन सभी लोगों ने 3 दिनों बाद फिर से कार्यालय को घेरकर तालाबंदी की धमकी भी दी है, जिससे सभी कर्मचारियों में भय का माहौल है, इसलिए इन सभी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डालने, आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने की भी शिकायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी मधुलिका सिंह ने की है।



********Advertisement********



इधर इसकी भनक लगते ही कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और उन्होंने उल्टे सीएमओ पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने दावा किया कि वे जन शिकायतों को लेकर सीएमओ से मिलने पहुंचे थे जहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें