धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ बेहद विवादास्पद बयान देने के बाद कालीचरण महाराज ने एक और विवादित वीडियो जारी किया



छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में आयोजित धर्म संसद (Dharm Sansad) में बेहद आपत्तिजनक और विवादास्पद बयान देने के वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj Controversy) की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सख्त लहजे में कहा कि उनकी गिरफ्तारी होगी, छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ बेहद विवादास्पद बयान देने के बाद कालीचरण महाराज ने एक और विवादित वीडियो जारी किया है. छत्तीसगढ़ में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने राज्य सरकार को चैलेंज करते हुए अपने पहले के बयान पर माफी मांगेन से इनकार कर दिया है. उल्टे यह दूसरे वीडियों में कहा कि गांधी को गाली दी अफसोस नहीं, मृत्युदंड भी स्वीकार , गोडसे को मेरा साष्टांग प्रणाम है.

रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी के लिए मंच से अपशब्द का प्रयोग कर कालीचरण एक तरह से फरार हो गए थे. सोमवार की आधी रात कालीचरण ने इस पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया. आठ मिनट 15 सेकेण्ड के इस वीडियो में कालीचरण ने कहा ‘गांधी को अपशब्द कहने के लिए मुझ पर एफआईआर हुई है, मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है. मैं गांधी से नफरत करता हूं, मेरे हृदय में गांधी के प्रति तिरस्कार है.’ अपने ताजा बयान में कालीचरण ने गोडसे को महात्मा बताते हुए कहा कि मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं. उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है.’



********Advertisement********



कालीचरण के इस बयान पर कांग्रेस ने चुनौती दी है कि इतने ही साहसी हैं तो यहां आकर बयान दर्ज कराएं? कालीचरण के दूसरे वीडियो जारी करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अगर उन्हें सजा में कोई आपत्ति नहीं है तो वो यहां से फरार क्यों हुए. अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने ने कुछ गलत नहीं किया इतने ही साहसी हैं तो वो यहां से क्यों फरार हुए वो आए और खुद को कानून के हवाले कर दें.





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें