कालीचरण महाराज खुजराहो से गिरफ्तार ,दो दिन जेल में बंद रहेंगे कालीचरण महाराज, कोर्ट ने 1 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा
महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को कोर्ट ने 1 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।रायपुर कोर्ट ने कालीचरण महाराज को पुलिस रिमांड पर दिए जाने का पुलिस का आग्रह मान लिया है। जेएमएफसी चेतना ठाकुर ने पुलिस के रिमांड आवेदन को मंज़ूर किया है अब दो दिन तक कालीचरण महराज जेल में रहेंगे। मध्यप्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महराज की गिरफ्तारी होने के बाद उन्हें आज रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया। उन्होनें जमानत याचिका की दायर भी की थी, लेकिन उनकी याचिका सुनवाई नहीं हुई।बता दें कि कोर्ट में पेश करने से पहले कालीचरण की जांच कराई गई, जिसमें एंटीजन टेस्ट निगेटिव, सुगर की सभी जांच में कालीचरन पास हो गए। बता दें कि कालीचरण ने राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। वहीं, आज तड़के खजुराहो से कालीचरण की गिरफ्तारी की गई थी।
कोर्ट में देर शाम राजधानी पुलिस कालीचरण महाराज को लेकर पहुँची जहां क़रीब डेढ़ घंटे से उपर समय तक अधिवक्ताओं के पैनल ने कालीचरण महाराज के पक्ष में तर्क दिया।इधर पुलिस की ओर से लोक अभियोजक ने न्यायालय से कहा कि कालीचरण महाराज से पूछताछ अभी नहीं हो पाई है, पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की आवश्यकता है।जेएमएफसी कोर्ट ने पुलिस को कालीचरण महाराज को दो दिनों के लिए रिमांड पर भेजने के आदेश जारी कर दिए है।हालाँकि यह रिमांड सशर्त है।इस बीच जबकि कालीचरण महाराज को कोर्ट लाया गया बड़ी संख्या में समर्थक कोर्ट पहुँच गए। भीड़ और शोरगुल इतना ज़्यादा था कि न्यायालय की अप्रसन्नता के हवाले से पुलिस ने भीड़ को कोर्ट से बाहर करते हुए पूरे परिसर को ताला बंद कर दिया।
कालीचरण की गिरफ्तारी पर भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर पुलिस ने गुरुवार को कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया। वहीं अब उनकी गिरफ्तारी को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा ने पुलिस की गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई है। हालांकि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसे नियमों के तहत एक्शन करार दिया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी उनकी गिरफ्तारी को विधिक प्रक्रिया के तहत बताया है।
कालीचरण की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि गिरफ्तारी के पहले राज्य की पुलिस को इसकी सूचना दी जानी चाहिए लेकिन कालीचरण के गिरफ्तारी में रायपुर पुलिस ने ऐसा नहीं किया है। उन्होनें कहा कि गिरफ्तारी की कार्रवाई न्यायसंगत नहीं की गई है। इसमें छग पुलिस द्वारा भारी चूक की गई है।
वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि कालीचरण ने महात्मा गांधी को लेकर जो बोला वह आपत्तिजनक है। छत्तीसगढ़ पुलिस में उनकी जो गिरफ्तारी की है वह बेहद आपत्तिजनक है। छग पुलिस ने रात के सन्नाटे में 3 बजे किसी नक्सली को नहीं उठाया, लेकिन कालीचरण को रात को सन्नाटे में गिरफ्तार किया गया। उन्होने कहा कि उठाने से पहले थाने को सूचना दे देते, गिरफ्तारी के बाद थाने को सूचना दे देते। लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस ने किसी को भी सूचनी नहीं दी। यह हमारी संविधान की संघीय भावना को आहत करती है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें