प्रशासनिक
छत्तीसगढ़ प्रदेश
शुक्रवार छत्तीसगढ़ में 229 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 267 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए
छत्तीसगढ़ में आज 229 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 267 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 7 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3766 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज 229 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 8 हजार 701 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 1 हजार 648 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3287 हो गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें