इस सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 15 हजार मुर्गियों और चूजों को किया जाएगा दफन, रेपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन



अंबिकापुर स्थित एक शासकीय पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, यहां से भोपाल लैब में जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था, जहां बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की गई है। इस खबर के सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने भी रेपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है। जो कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचेगी।

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कल पोल्ट्री फार्म के करीब 15 हजार मुर्गे व चूजों को दफन किया जाएगा। बता दें कि यहां करीब एक हफ्ते से मुर्गियों की मौत हो रही थी, जिसे देखते हुए बर्ड फ्लू की आशंका जताई गई ​थी। अब इसकी पुष्टि होने के बाद जिले में सभी जगह स्थिति पर नजर रखी जा रही है।



********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें