नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को सरे बाजार मारी गोली, ग्रामीण महिला भी घायल टेमरु व चालक गांव के बीच चल रहे साप्ताहिक बाजार नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने घटना को अंजाम दिया
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने सरे बाजार में पूर्व उपसरपंच को गोली मार दी। इस घटना में मौके पर ही हुई उपसरपंच की मौत हो गई, वहीं एक ग्रामीण महिला घायल हो गई है। नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने इसकी पुष्टि की है। मामला बेनूर थाना क्षेत्र का है, जहां नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को गोली मार दी। मृतक का नाम शत्रुघ्न बताया जा रहा है, जो चिल्का गांव का रहने वाला था। घायल महिला का नाम बत्ती बाई है, जिसे कोंडागांव जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। बताया जा रहा है कि टेमरु व चालक गांव के बीच चल रहे साप्ताहिक बाजार नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने घटना को अंजाम दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें