बिलासपुर में रतनपुर थाना क्षेत्र बेलतरा व जाली में कबाड़ा कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2 कबाड़ियों से साढ़े 5 लाख का माल बरामद
रतनपुर थाना क्षेत्र बेलतरा व जाली में कबाड़ा कारोबारियों का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। प्रत्येक कबाड़ा व्यवसायी प्रतिदिन कई गाड़ी कबाड़ भरकर बेचते हैं। ये लोग खुलेआम चोरी का सामान खरीदते हैं साथ ही इन लोगों के द्वारा नियम के खिलाफ वाहनों को खरीदकर काटा जा रहा है। परिवहन विभाग के नियमों के विरुद्ध काट रहे। वाहनों एवं सायकलो को यहां काटकर उनके पार्ट्स महंगे दामों पर इन कबाडिय़ों द्वारा बेचे जा रहे हैं। रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह के आदेश पर अवैध कबाड़ का कारोबार करने वाले के विरोध में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान बेलतरा में मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा रेट कार्यवाही कर सरोज लाल पिता मैतूराम सूर्यवंशी उम्र 55 वर्ष ग्राम मोहरा थाना सीपत को मुख्य मार्ग बेलतरा बस स्टैण्ड में कबाड़ दुकान में साइकिल एवं लोहा काटते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे में साइकिल के कटे हुए पार्ट्स, टॉवर क्लेम्प, टॉवर पार्ट्स, चार पहिया वाहनों के कॉउण्त एक्सेल, सेण्ट्रिण्ग जेक, केसिंग पाइप, लोहे के छड़ों के टुकड़े एवं अन्य वस्तुए वजन लगभग 10 क्विंटल कीमत लगभग ₹25000 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए रतनपुर खुटाघाट मुख्य मार्ग पर वाहन टाटा इंट्रा वी 10 क्र. सीजी 10 ए जेड 4327 में परिवहन कर रहे सायकल एवं लोहे के कटे हुए टुकड़े टॉवर एंगल वजनी 06 क्विंटल कीमत 15000 रु तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा इंट्रा वी 10 क्रमांक सीजी 10 4327 कीमत 500,000 को चोरी का मशरुका होने की शन्देह पर जप्त कर आरोपी विनोद मरावी पिता रामलाल मरावी उम्र 25 वर्ष ग्राम जाली थाना रतनपुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों मामले में पुलिस द्वारा लगभग 5,50,000 का सामान चोरी के संदेह होने पर जप्त कर धारा 41(1-4) 389 जा.फौ./379 भादवि अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को संदेह हैं कि जब्त मसरुका सड़क निर्माण में लगी कंपनी का है जिसकी स्वामी की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें